अमेठी: जनपद में ककवा रोड स्थित शराब के ठेके के पास एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है.
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के आर्य समाज मोहल्ले के रहने वाले अच्छे लाल का शव ककवा रोड स्थित शराब के ठेके के पीछे पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने परिजनों व पुलिस को शव मिलने की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की बहन गुड़िया और अर्चना ने बताया कि मेरे भाई के पास कल शाम को किसी का फोन आया था. जिस व्यक्ति का फोन आया था वह बोली कि तुम्हारे घर के बाहर हैं. इसके बाद मेरा भाई घर से चला गया. देर रात तक जब भाई घर नहीं आया तो हमने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला.
सुबह को एक स्थानीय आदमी ने बताया कि तुम्हारा भाई शराब के ठेके के पास पड़ा हुआ है. इसके बाद हम लोग मौक पर गए तो वहां पर हमारा भाई मृत पड़ा हुआ था. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. सिर के पीछे से खून निकल रहा था. देखने में ऐसा लग रहा था कि जैसे कि हमारे भाई की किसी ने हत्या की हो. बहनों ने आगे कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-कानपुर देहात में गोली लगने से नाबालिग की दर्दनाक मौत,जांच में जुटी पुलिस
परिजन युवक का शव रख कर प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजनों की मांग है कि पहले आरोपियों को गिरफ्तार करो तब ही हम शव का अंतिम संस्कार करेंगे. इस मामले में क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि अच्छेलाल पुत्र कृष्ण कुमार का शव ककवा रोड स्थित देसी शराब के ठेके के पीछे मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप