अमेठी: यूपी के अमेठी रेलवे स्टेशन पर बारिश के पानी ने रेलवे के सौंदर्यीकरण की पोल खोल कर रख दी. प्लेटफार्म नंबर एक पर शेड से बारिश का पानी यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. बारिश शुरू होते ही झरने की तरह पानी झरने लगते है. यात्रियों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. स्टेशन अधीक्षक ने यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कि, कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है.
बता दें कि, दो वर्ष पूर्व ही अमेठी रेलवे स्टेशन का करोड़ो रुपये खर्च कर सौंदर्यीकरण किया गया था. बारिश के समय में यात्रियों को सिर ढकने की जगह नहीं मिल रही है. तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि, प्लेटफार्म नंबर एक पर पानी ही पानी है. शेड जगह जगह से टूट गया है. लिहाजा पानी सीधा अंदर आ रहा है. यात्रियों को बैठने वाली बेंच पर पानी गिरते हुए साफ दिखाई दे रहा है. समस्या को लेकर यात्रियों में खासा आक्रोश दिखाई दिया है. यात्रियों ने समस्या का निराकरण किए जाने की मांग किया है.
इसे भी पढ़े-निजी अस्पतालों पर एसडीएम और नोडल अधिकारी का छापा, एक सीज
यात्री प्रेम शंकर ने बताया कि, जो जोड़ लगे है वहां से पानी बह रहा है. बेंच पर पानी गिर रहा है. इस जोड़ को ठीक तरीके से नहीं बनाया गया है. जिसके चलते पानी बह रहा है. बैठने की जगह नहीं है. वहीं, यात्री आनंद शुक्ला ने बताया कि, हर काम में लापरवाही होती है. घुस खोरी के चलते कार्य सही नहीं हुआ है. उन्होंने समस्या का निराकरण किए जाने की मांग की है.
यात्री सुख लाल ने बताया कि, हम ट्रेन पकड़ने आए है. यहां पानी की वजह से बैठने की व्यवस्था नहीं है. प्रशांत ने बताया कि, इस समय बारिश हो रही है. बारिश का पानी स्टेशन के अंदर आ रहा है. इससे हम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. यात्री सुशीला ने बताया कि, स्टेशन की हालत बहुत खराब है. पानी में गिरने का डर बना हुआ है. इसे ठीक कराया जाना चाहिए.
पूरे मामले में जब स्टेशन अधीक्षक शाहबाज मुहम्मद से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि, कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है. इसके अतरिक्त मैं कुछ नहीं कर सकता. सबका अलग अलग कार्य है. हमने अपने स्तर से जो करना था वह कर दिया है.
यह भी पढ़े-डूडा कर्मचारी बनकर प्रधानमंत्री शहरी आवास के लाभार्थियों से वसूली, एक गिरफ्तार