ETV Bharat / city

विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर - विहिप काशी प्रांत का हेल्पलाइन नंबर

नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे लोगों के साथ हुई घटनाओं के बाद विहिप काशी प्रांत ने सनातन धर्म अनुयायियों के लिये एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है.

ETV BHARAT
विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की प्रेस वार्ता
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 9:53 PM IST

प्रयागराज: पिछले दिनों नूपुर शर्मा द्वारा दिये गए बयान से देश के अलग-अलग हिस्सो में विद्रोह हुआ. नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे लोगों के साथ हुई घटनाओं के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने रोष जताया है. भविष्य में ऐसी घटना न हो इसको लेकर विहिप काशी प्रांत ने सनातन धर्म अनुयायियों के लिये एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह जानकारी आज प्रयागराज विश्व हिंदू परिषद के केसर भवन कार्यालय में विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई.

जानकारी देते हुए संगठन मंत्री गजेंद्र ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हो रही घटनाएं जैसे अमरावती में उमेश, उदयपुर में कन्हैया की हत्या जगह-जगह पर हिंदू समाज पर हमला, शोभा यात्राओं पर हमला, हिंदू-देवी देवताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी कर भय का वातावरण बनाने की योजना इस्लामिक कट्टरता के कारण की जा रही है.

विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की प्रेस वार्ता

सोशल मीडिया पर पोस्ट नापसंद आने के कारण जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वीडियो जारी कर देश के माननीय प्रधानमंत्री जी को धमकी देकर देश की संप्रभुता को चुनौती दी जा रही है. उदारवाद विचारों की स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्षता को चुनौती है. जिसे भारत की जनता विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल स्वीकार करता है. ऐसे विधर्मियों और राष्ट्र विरोधी शक्तियों से लड़कर हम विजय प्राप्त करेंगे.

यह भी पढ़ें:'काली' पोस्टर विवादः विहिप और बजरंगदल ने फिल्म निर्माता का पुतला फूंका, दी धमकी


उन्होंने बताया कि धमकियों के शिकार हिंदुओं से आग्रह है कि वे निडरता पूर्वक उनके विरुद्ध तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें. अपनी शिकायत दर्ज कराएं. संपूर्ण हिंदू समाज के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय स्तर पर खड़े हैं. जिसके लिए संगठन ने प्रांत से लेकर प्रखंड तक योजना तैयार की है. उसी क्रम में आज काशी प्रांत हेल्पलाइन नंबर 9198942004 जारी किया जा रहा है. जिस पर ऐसी घटनाओं की जानकारी देकर सहायता प्राप्त की जा सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: पिछले दिनों नूपुर शर्मा द्वारा दिये गए बयान से देश के अलग-अलग हिस्सो में विद्रोह हुआ. नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे लोगों के साथ हुई घटनाओं के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने रोष जताया है. भविष्य में ऐसी घटना न हो इसको लेकर विहिप काशी प्रांत ने सनातन धर्म अनुयायियों के लिये एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह जानकारी आज प्रयागराज विश्व हिंदू परिषद के केसर भवन कार्यालय में विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई.

जानकारी देते हुए संगठन मंत्री गजेंद्र ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हो रही घटनाएं जैसे अमरावती में उमेश, उदयपुर में कन्हैया की हत्या जगह-जगह पर हिंदू समाज पर हमला, शोभा यात्राओं पर हमला, हिंदू-देवी देवताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी कर भय का वातावरण बनाने की योजना इस्लामिक कट्टरता के कारण की जा रही है.

विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की प्रेस वार्ता

सोशल मीडिया पर पोस्ट नापसंद आने के कारण जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वीडियो जारी कर देश के माननीय प्रधानमंत्री जी को धमकी देकर देश की संप्रभुता को चुनौती दी जा रही है. उदारवाद विचारों की स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्षता को चुनौती है. जिसे भारत की जनता विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल स्वीकार करता है. ऐसे विधर्मियों और राष्ट्र विरोधी शक्तियों से लड़कर हम विजय प्राप्त करेंगे.

यह भी पढ़ें:'काली' पोस्टर विवादः विहिप और बजरंगदल ने फिल्म निर्माता का पुतला फूंका, दी धमकी


उन्होंने बताया कि धमकियों के शिकार हिंदुओं से आग्रह है कि वे निडरता पूर्वक उनके विरुद्ध तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें. अपनी शिकायत दर्ज कराएं. संपूर्ण हिंदू समाज के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता स्थानीय स्तर पर खड़े हैं. जिसके लिए संगठन ने प्रांत से लेकर प्रखंड तक योजना तैयार की है. उसी क्रम में आज काशी प्रांत हेल्पलाइन नंबर 9198942004 जारी किया जा रहा है. जिस पर ऐसी घटनाओं की जानकारी देकर सहायता प्राप्त की जा सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.