प्रयागराज: विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) की जनसभा हुई. बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकेश सहनी निषाद समाज को साधने के लिए प्रयागराज तक हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. विकास शील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने निषादराज के चित्र पर माल्यार्पण किया. यहां उन्होंने लोगों को बताया कि 18 साल की उम्र में वो मुम्बई पहुंच गए थे. जहां पर उन्होंने 800 रुपये की नौकरी से जीवन की शुरुआत की थी. इसके बाद मेहनत और किस्मत के बल पर उन्होंने व्यापार शुरू किया और कामयाब होते चले गए.
मुकेश सहनी ने कहा कि उन्होंने बिहार लौटकर उन्होंने समाज के लिए कुछ करने की सोचा और वीआईपी के सहारे निषाद समाज को उनका हक दिलाने की लड़ाई शुरू की. उन्होंने कहा कि बिहार में निषाद समाज के सहयोग से पार्टी ने सरकार बनायी है. अब उसी तरह से वो उत्तर प्रदेश में 165 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसके लिए बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने गठबंधन की संभावना से इंकार नहीं किया.
![विकासशील इंसान पार्टी की जनसभा में पहुंचे लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pra-02-vip-party-bihar-vis-byte-7209586_18102021163336_1810f_1634555016_396.jpg)
ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: कामगारों में पैठ बनाने के लिए कांग्रेस की सिविक और सोशल आउटरीच टीम सक्रिय
मुकेश सहनी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को सरकार बनाने के लिए निषाद समाज के समर्थन की जरूरत पड़ेगी. अब निषाद समाज उसी के साथ जाएगा, जो उन्हें उसका हक देगा. निषाद समाज को साधने के लिए बिहार की वीआईपी ने जोर पकड़ लिया है. उन्होंने यहां निषाद पार्टी के अध्यक्ष पर अपने व बेटे के फायदे के लिए समझौता करने का भी आरोप लगाया.