ETV Bharat / city

डाकघर की नई पहल, भाइयों की कलाई सूनी नहीं होने देगा 'राखी मेल' - prayagraj head post office

यूपी के प्रयागराज में डाक विभाग ने भाइयों तक बहनों की राखियां जल्दी पहुंचाने के लिए मेल बाक्स सेवा चालू की है. इस सेवा के अंतर्गत प्रयागराज के प्रधान डाकघर में अलग से राखी मेल बॉक्स लगाए गए हैं, जिसकी निकासी दिन में दो बार की जाती है.

राखी मेल पहुंचाई जाएगी बहनों की राखी.
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 2:09 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 2:22 PM IST

प्रयागराज: कामकाज और व्यस्त होती जिंदगी के बीच अपने परिवार से दूर रह रहे लोगों को रक्षाबंधन पर्व पर अपने बहन की राखी आसानी से मिल सके, इसके लिए डाक विभाग के द्वारा एक अनूठी पहल की गई है. पर्व के मद्देनजर डाक विभाग द्वारा राखी मेल की शुरुआत की गई है, जिससे रक्षाबंधन पर्व पर किसी भी बहन की राखी भाई तक हर हाल में पहुंच जाए.

राखी मेल पहुंचाई जाएगी बहनों की राखी.

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी ने ट्रेवल मार्ट का किया उद्घाटन, 19 देशों के टूर ऑपरेटर हो रहे शामिल

राखी सजाने में बहनों की मदद करेगा राखी मेल-

  • डाक विभाग में जनरल डाक और रजिस्ट्री के लिए वहां पर पहुंचने वाले लोगों को लंबी-लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता था.
  • किन्हीं कारणों से डाक विलंब हो जाती थी. इस समस्या को देखते हुए रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर डाक विभाग ने डाक मेल सर्विस की शुरुआत की है.
  • प्रयागराज के प्रधान डाकघर में शुरू की गई यह सेवा 12 शहरों के लिए जारी है.
  • इसके माध्यम से बहन अपने भाइयों को राखी आसानी से भेज सकेंगी.
  • इसके लिए अलग से राखी मेल बॉक्स प्रधान डाकघर कार्यालय में लगाए गए हैं, जिसकी निकासी दिन में दो बार की जा रही है.
  • डाक विभाग के द्वारा इस बात के दिशा-निर्देश हैं कि राखी मेल में किसी भी तरह से कोताही न बरती जाए और पहले इस मेल के द्वारा जाने वाली राखियों को पहुंचाया जाए.
  • जिससे रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन धूमधाम से मना सकें.
  • इसके लिए डाक विभाग के द्वारा राखी स्पेशल लिफाफा भी जारी किया गया है.
  • जिसमें रक्षाबंधन पर्व की बधाई भी दी गई है. राखी मेल बाक्स में इन लिफाफों में भरे रक्षा सूत्र आसानी से गंतव्य तक पहुंचाए जाएंगे.
  • डाक मेल सर्विस के तहत प्रयागराज प्रधान डाकघर से जिन शहरों को शामिल किया गया है.
  • उसमें प्रयागराज से भुवनेश्वर, मेरठ, लखनऊ, पटना, चेन्नई, मुम्बई, रायपुर, बेंगलुरु, कोलकाता, देहरादून, भोपाल और दिल्ली शामिल हैं.
  • राखी मेल बाक्सों की दिन में दो बार निकासी कराई जाती है, जिससे डाक को जल्द से जल्द भेजा जा सके.

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज मे बोले केशव प्रसाद मौर्य, 'विकास के मुख्यधारा से जुड़ेगा जम्मू-कश्मीर'

प्रयागराज: कामकाज और व्यस्त होती जिंदगी के बीच अपने परिवार से दूर रह रहे लोगों को रक्षाबंधन पर्व पर अपने बहन की राखी आसानी से मिल सके, इसके लिए डाक विभाग के द्वारा एक अनूठी पहल की गई है. पर्व के मद्देनजर डाक विभाग द्वारा राखी मेल की शुरुआत की गई है, जिससे रक्षाबंधन पर्व पर किसी भी बहन की राखी भाई तक हर हाल में पहुंच जाए.

राखी मेल पहुंचाई जाएगी बहनों की राखी.

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी ने ट्रेवल मार्ट का किया उद्घाटन, 19 देशों के टूर ऑपरेटर हो रहे शामिल

राखी सजाने में बहनों की मदद करेगा राखी मेल-

  • डाक विभाग में जनरल डाक और रजिस्ट्री के लिए वहां पर पहुंचने वाले लोगों को लंबी-लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता था.
  • किन्हीं कारणों से डाक विलंब हो जाती थी. इस समस्या को देखते हुए रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर डाक विभाग ने डाक मेल सर्विस की शुरुआत की है.
  • प्रयागराज के प्रधान डाकघर में शुरू की गई यह सेवा 12 शहरों के लिए जारी है.
  • इसके माध्यम से बहन अपने भाइयों को राखी आसानी से भेज सकेंगी.
  • इसके लिए अलग से राखी मेल बॉक्स प्रधान डाकघर कार्यालय में लगाए गए हैं, जिसकी निकासी दिन में दो बार की जा रही है.
  • डाक विभाग के द्वारा इस बात के दिशा-निर्देश हैं कि राखी मेल में किसी भी तरह से कोताही न बरती जाए और पहले इस मेल के द्वारा जाने वाली राखियों को पहुंचाया जाए.
  • जिससे रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन धूमधाम से मना सकें.
  • इसके लिए डाक विभाग के द्वारा राखी स्पेशल लिफाफा भी जारी किया गया है.
  • जिसमें रक्षाबंधन पर्व की बधाई भी दी गई है. राखी मेल बाक्स में इन लिफाफों में भरे रक्षा सूत्र आसानी से गंतव्य तक पहुंचाए जाएंगे.
  • डाक मेल सर्विस के तहत प्रयागराज प्रधान डाकघर से जिन शहरों को शामिल किया गया है.
  • उसमें प्रयागराज से भुवनेश्वर, मेरठ, लखनऊ, पटना, चेन्नई, मुम्बई, रायपुर, बेंगलुरु, कोलकाता, देहरादून, भोपाल और दिल्ली शामिल हैं.
  • राखी मेल बाक्सों की दिन में दो बार निकासी कराई जाती है, जिससे डाक को जल्द से जल्द भेजा जा सके.

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज मे बोले केशव प्रसाद मौर्य, 'विकास के मुख्यधारा से जुड़ेगा जम्मू-कश्मीर'

Intro:कामकाज और व्यस्त होती जिंदगी के बीच अपने परिवार से दूर रह रहे लोगों को रक्षाबंधन पर्व पर अपने बहन की राखी आसानी से मिल सके इसके लिए डाक विभाग के द्वारा एक अनूठी पहल की गई है पर्व के मद्देनजर डाक विभाग द्वारा राखी मेल की शुरुआत की है जिससे रक्षाबंधन पर्व पर किसी भी बहन की राखी भाई तक हर हाल में पहुंच जाए।


Body:बता दें कि आमतौर पर डाक विभाग में जनरल डाक और रजिस्ट्री के लिए वहां पर पहुंचने वाले लोगों को लंबी लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता था और कुछ कारणवश डाक अक्षर विलंब हो जाती थी इस समस्या को देखते हुए पढ़ने वाले रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर डाक विभाग ने डाक मेल सर्विस की शुरूआत की है प्रयागराज के प्रधान डाकघर में शुरू की गई यह सेवा 12 शहरों के लिए जारी है जिसके माध्यम से बहन अपने भाइयों को राखी आसानी से भेज सकेंगे इसके लिए अलग से राखी मेल बॉक्स प्रधान डाकघर कार्यालय कैंपस में लगाए गए हैं जिस की निकासी दिन में दो बार की जा रही है डाक विभाग के द्वारा इस बात का दिशा निर्देश है कि राखी मेल में किसी भी तरह से कोताही न बरती जाए और प्रीटी के तौर पर इस मेल के द्वारा जाने वाली राखियों को पहुंचाया जाए जिससे रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन धूमधाम से मना सकें बता दें कि इसके लिए डाक विभाग के द्वारा राखी स्पेशल लिफाफा भी जारी किया गया है जिसमें रक्षाबंधन पर्व की बधाई भी दी गई है राखी मेल बाक्स में इन लिखो में भरे रक्षा सूत्र आसानी से गंतव्य तक पहुंचाए जाएंगे।


Conclusion:डाक मेल सर्विस के तहत प्रयागराज प्रधान डाकघर से जून शहरों को शामिल किया गया है उसमें प्रयागराज से भुवनेश्वर मेरठ लखनऊ पटना चेन्नई मुम्बई रायपुर बेंगलुरु कोलकाता देहरादून भोपाल और दिल्ली शहर शामिल है इन सभी राखी मेल भादसों की दिन में दो बार निकासी कराई जाती है जिससे दाग को जल्द से जल्द भेजा जा सके।

बाईट: आर डी सिंह मुख्य सीनियर पोस्ट मास्टर

प्रवीण मिश्र
प्रयागराज
Last Updated : Aug 11, 2019, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.