प्रयागराज: समाजवादी पार्टी से अलग होकर शिवपाल सिंह यादव ने अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का गठन किया. अब 2022 के चुनाव मैदान में अपनी पार्टी की मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए शिवपाल सिंह यादव ने पूरे प्रदेश में सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा शुरू कर दी है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रकाश राय का कहना है कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार की नाकामियां गिनाने के लिए प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव प्रदेश में निकल चुके हैं. उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के जरिये जनता को जागरूक किया जा रहा है. सात चरणों मे निकलने वाली ये रथयात्रा पूरे प्रदेश में पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर रेलवे के ट्रेन सेवा निरस्त किए जाने के बाद भाकियू ने भी रद्द किया अभियान
रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 22 अक्टूबर को वो गंगापार इलाके के सहसों मैदान में दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष यादव व अन्य पिछड़ी जातियों को साधने का काम करेंगे. इसके बाद रथयात्रा प्रतापगढ़ जिले के लिए रवाना हो जाएगी. सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा के प्रयागराज में आगमन से पहले उस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अभी से जुट गए हैं.