प्रयागराज: प्रयागराज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, मामला नैनी थाना क्षेत्र का है, जहां एटीएम हैक कर के पैसा उड़ाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इन युवकों के पास से पुलिस को 19,600 रुपये नगद, 16 चोरी के एटीएम कार्ड और 4 मोबाइल सहित 1 बाइक बरामद की है.
कैसे लोगों से करते थे जालसाजी
- पुलिस के हत्थे चढ़े ये दोनों युवक प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र से पकड़े गए हैं.
- पहले तो ये एटीएम के लाइनों में लगते थे, बाद में सारी गतविधियां समझ कर मदद के नाम पर लोगों का एटीएम कार्ड हैक कर लेते थे.
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
- जालसाजों के पास से पुलिस ने 19,600 रुपये नगद,16 चोरी के एटीएम कार्ड और 4 मोबाइल सहित 1 बाइक बरामद की है.
नैनी थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड को हैक कर के चोरी करने वाला एक गिरोह है, जिसमें से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभियुक्त अभी भी फरार है. इनके पास से 19,600 रुपये नगद, 16 चोरी के एटीएम कार्ड और 4 मोबाइल सहित 1 बाइक बरामद हुई है.
- अतुल शर्मा, एसएसपी