प्रयागराज : कई विपक्षी पार्टियों के भारत बंद का असर प्रयागराज में भी देखने को मिला. यहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रयागराज से लखनऊ जाने वाली गंगा-गोमती ट्रेन रोक कर भारत बंद का समर्थन किया. करीब बीस मिनट तक रोकने के बाद ट्रेन को यहां से खोला गया.
इससे पहले सपा कार्यकर्त्ताओ ने इंजन के आगे बैठकर जमकर बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. गरीब सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण, आदिवासियों से जंगल खाली कराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले, विश्वविद्यालयों में भर्ती के रोस्टर में बदलाव किये जाने समेत कई मागों को लेकरसमाजवादी पार्टी के नेताओंने भारत बंद का आह्वान किया है. वहीं भारत बंद के समर्थन में कई विपक्षी पार्टी लामबंद नजर आईं.
वहीं इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के युवा जनसभा के अध्यक्ष संदीप यादव ने कहा कि आज पूरे देश में भारत बंद का एलान है. ऐसे में समाजवादी पार्टी द्वारा गंगा-गोमती ट्रेन रोककर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक सरकार के खिलाफ विरोध जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने वर्तमान सरकार पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है.