ETV Bharat / city

अनाथ नाबालिग लड़कियों से रेप का मामला, हाईकोर्ट ने आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज की - prayagraj news in hindi

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को दस और ग्यारह वर्ष की अनाथ नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ और दुराचार के आरोपी दो लोगों को जमानत पर रिहा करने से इंकार कर दिया. साथ ही अदालत ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी.

ईटीवी भारत
allahabad high court news
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 6:38 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को दस और ग्यारह वर्ष की अनाथ नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ और दुराचार के आरोपी दो लोगों को जमानत पर रिहा करने से इंकार कर दिया. अदालत ने कहा कि इनका अपराध जघन्य है. यह स्त्री की निजता और शुचिता का हनन करने वाला अपराध है. यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने नरेश उर्फ भूरा और तेजपाल की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए दिया.

पीड़ित नाबालिग लड़कियों के माता पिता का निधन हो गया था. दोनों अपने जीजा के घर रहने लगीं. उन्होंने ने अपनी मौसी को बताया कि मौसा और जीजा उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं. इससे उन्हें तकलीफ होती है. मौसी ने कुछ नहीं किया. दोनों कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज बुलंदशहर की छात्रा थीं. उन्होंने अपनी अध्यापिका को बताया. अध्यापिका ने इसकी सूचना बाल कल्याण समिति को दी. 4 दिसंबर 2021 को समिति ने पीड़ित लड़कियों को दूसरी संस्था में रखा. दुराचार और पॉक्सो एक्ट के तहत बुलंदशहर के काकोर थाने में एफआईआर दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- ये है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, जानें होली में किस रंग से चमक सकती है आपकी किस्मत

कोर्ट ने पीड़ित लड़कियों को पेश करने का निर्देश दिया. पुलिस टीम पीड़ित लड़कियों को लेकर पहुंची और दोनों के बयान दर्ज किए गए. याचियों का कहना था कि जमीन की लालच में विवाद खड़ा कर सोनू ने उन्हें फंसाया है. कोर्ट ने कहा कि दस और ग्यारह साल की बच्चियों के झूठ बोलकर फंसाने का सवाल ही नहीं है. डाक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में दुराचार की संभावना से इंकार नहीं किया था. जांच में हाइमन फटा पाया गया, जो जुड़ गया था. अपराध की सजा और गंभीरता को देखते हुए अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को दस और ग्यारह वर्ष की अनाथ नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ और दुराचार के आरोपी दो लोगों को जमानत पर रिहा करने से इंकार कर दिया. अदालत ने कहा कि इनका अपराध जघन्य है. यह स्त्री की निजता और शुचिता का हनन करने वाला अपराध है. यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने नरेश उर्फ भूरा और तेजपाल की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए दिया.

पीड़ित नाबालिग लड़कियों के माता पिता का निधन हो गया था. दोनों अपने जीजा के घर रहने लगीं. उन्होंने ने अपनी मौसी को बताया कि मौसा और जीजा उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं. इससे उन्हें तकलीफ होती है. मौसी ने कुछ नहीं किया. दोनों कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज बुलंदशहर की छात्रा थीं. उन्होंने अपनी अध्यापिका को बताया. अध्यापिका ने इसकी सूचना बाल कल्याण समिति को दी. 4 दिसंबर 2021 को समिति ने पीड़ित लड़कियों को दूसरी संस्था में रखा. दुराचार और पॉक्सो एक्ट के तहत बुलंदशहर के काकोर थाने में एफआईआर दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- ये है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, जानें होली में किस रंग से चमक सकती है आपकी किस्मत

कोर्ट ने पीड़ित लड़कियों को पेश करने का निर्देश दिया. पुलिस टीम पीड़ित लड़कियों को लेकर पहुंची और दोनों के बयान दर्ज किए गए. याचियों का कहना था कि जमीन की लालच में विवाद खड़ा कर सोनू ने उन्हें फंसाया है. कोर्ट ने कहा कि दस और ग्यारह साल की बच्चियों के झूठ बोलकर फंसाने का सवाल ही नहीं है. डाक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में दुराचार की संभावना से इंकार नहीं किया था. जांच में हाइमन फटा पाया गया, जो जुड़ गया था. अपराध की सजा और गंभीरता को देखते हुए अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.