ETV Bharat / city

वाराणसी सीरियल ब्लास्ट: आतंकी वलीउल्लाह की फांसी की सजा के खिलाफ दायर अपील हाईकोर्ट ने मंजूर की - वाराणसी सीरियल ब्लास्ट आतंकी वलीउल्लाह

वाराणसी सीरियल ब्लास्ट के दोषी आतंकी वलीउल्लाह की फांसी की सज़ा के खिलाफ दायर अपील इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को मंजूर कर ली. इस अपील पर चार सप्ताह बाद सुनवाई होगी.

etv bharat
varanasi serial blasts terrorist waliullah
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 7:03 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को वाराणसी सीरियल बम धमाके में फांसी की सजा पाए आतंकी वलीउल्लाह की सजा के खिलाफ दाखिल अपील आज मंजूर कर ली. अपील को मंजूर कर जस्टिस मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने लोअर कोर्ट के रिकॉर्ड को तलब किया. कोर्ट इस केस में चार सप्ताह बाद सुनवाई करेगी.

वाराणसी सीरियल ब्लास्ट मामले में दोषी करार आतंकी वलीउल्लाह ने फांसी की सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी. गाजियाबाद जेल प्रशासन के जरिए दाखिल याचिका में वलीउल्लाह ने अपने को निर्दोष बताया है. उसका दावा है कि उसकी ओर से दिए गए तथ्यों और सुबूतों को नजरअंदाज करके सही फैसला नहीं सुनाया गया. वलीउल्लाह को हाल ही में ट्रायल कोर्ट से फांसी की सजा सुनाई गई है.

आतंकी वलीउल्लाह ने गाजियाबाद जेल प्रशासन के जरिए दाखिल अपील के मामले में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया है. घटना का हवाला देते हुए उसने अपने को निर्दोष साबित करने की कोशिश करते हुए फांसी की सजा को गलत कहा है. आतंकी की सजा के खिलाफ इस अपील पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की उम्मीद है.

मूल रूप से प्रयागराज के फूलपुर इलाके का रहने वाला सजायाफ्ता वलीउल्लाह इन दिनों गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है. ट्रायल कोर्ट की ओर से फांसी की सजा दिए जाने के बाद वलीउल्लाह से मिलने उसके परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा. यही वजह है कि वलीउल्लाह ने गाजियाबाद के जेल प्रशासन के जरिए हाईकोर्ट में फांसी की सजा के खिलाफ आपराधिक अपील दाखिल की थी.

वलीउल्लाह को वाराणसी सीरियल ब्लास्ट मामले में फैसला सुनाते हुए अदालत ने दोषी करार दिया था. गाजियाबाद की अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई. सात मार्च 2006 को वाराणसी में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे. कोर्ट ने वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में विस्फोट तथा दशाश्वमेध मार्ग पर बम बरामद होने के मामले में उसे दोषी माना था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को वाराणसी सीरियल बम धमाके में फांसी की सजा पाए आतंकी वलीउल्लाह की सजा के खिलाफ दाखिल अपील आज मंजूर कर ली. अपील को मंजूर कर जस्टिस मनोज मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने लोअर कोर्ट के रिकॉर्ड को तलब किया. कोर्ट इस केस में चार सप्ताह बाद सुनवाई करेगी.

वाराणसी सीरियल ब्लास्ट मामले में दोषी करार आतंकी वलीउल्लाह ने फांसी की सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी. गाजियाबाद जेल प्रशासन के जरिए दाखिल याचिका में वलीउल्लाह ने अपने को निर्दोष बताया है. उसका दावा है कि उसकी ओर से दिए गए तथ्यों और सुबूतों को नजरअंदाज करके सही फैसला नहीं सुनाया गया. वलीउल्लाह को हाल ही में ट्रायल कोर्ट से फांसी की सजा सुनाई गई है.

आतंकी वलीउल्लाह ने गाजियाबाद जेल प्रशासन के जरिए दाखिल अपील के मामले में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया है. घटना का हवाला देते हुए उसने अपने को निर्दोष साबित करने की कोशिश करते हुए फांसी की सजा को गलत कहा है. आतंकी की सजा के खिलाफ इस अपील पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की उम्मीद है.

मूल रूप से प्रयागराज के फूलपुर इलाके का रहने वाला सजायाफ्ता वलीउल्लाह इन दिनों गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है. ट्रायल कोर्ट की ओर से फांसी की सजा दिए जाने के बाद वलीउल्लाह से मिलने उसके परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा. यही वजह है कि वलीउल्लाह ने गाजियाबाद के जेल प्रशासन के जरिए हाईकोर्ट में फांसी की सजा के खिलाफ आपराधिक अपील दाखिल की थी.

वलीउल्लाह को वाराणसी सीरियल ब्लास्ट मामले में फैसला सुनाते हुए अदालत ने दोषी करार दिया था. गाजियाबाद की अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई. सात मार्च 2006 को वाराणसी में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे. कोर्ट ने वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में विस्फोट तथा दशाश्वमेध मार्ग पर बम बरामद होने के मामले में उसे दोषी माना था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.