अलीगढ़: यहां महिला की घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इसके बाद हत्यारा फरार हो गया. हत्या करने वाला शख्स रिश्ते में मामा बताया जा रहा है. इस वारदात के दौरान मां को बचाने के लिए उसका पांच साल के बेटा आया तो हत्यारे ने उस पर भी जानलेवा हमला किया और उसको घायल कर दिया. चीख पुकार होने पर आरोपी फरार हो गया.
वारदात थाना सिविल लाइन के जमालपुर इलाके में हुई. यहां सोमवार को जमालपुर के हमदर्द नगर में किराए के मकान में रुखसार अपने दो बच्चों के साथ छह महीने से रह रही थी. बताया जा रहा है कि रिश्ते के मामा अनवार का उसके घर पर आना-जाना था. सोमवार को अचानक रुखसार के कमरे से चीख पुकार की आवाजें सुनीं तो मकान मालिक निसार ने बाहर आकर देखा.
उस समय अनवार कच्छा बनियाइन में भाग रहा था. जब निसार ने कमरे में जाकर देखा तो रुखसार खून में लथपथ थी और वो दम तोड़ चुकी थी. बाद में पता चला कि अनवार ने रुखसार की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी और मौक-ए-वारदात से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने रुखसार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस वारदात में उसका पांच साल का बेटा भी घायल हो गया. उसका इलाज जेएन मेडिकल कालेज में चल रहा है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. रुखसार के पति का नाम शाजेब है और वो एक साल से अपने पति से अलग रह रही थी. उसके साथ दो बच्चे भी थे. पति शाजेब ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले कई महीने से अलग रह रही थी और वो मुम्बई में था. दो दिन पहले शाजेब मुम्बई से लौटा था. शाजेब ने बताया कि अनवार मामा लगता है. अनवार ने ही किराये पर मकान दिलवाया था.
पति शाजेब ने कहा कि उसकी पत्नी के मामा से क्या संबंध थे? इस बारे में नहीं जानता. चीख पुकार मचने पर अनवार कच्छा बनियाइन में ही भागा था और इसके बाद से वो फरार है. सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी श्वेताभ पाण्डे ने बताया कि जमालपुर में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की हत्या उसके ही रिश्तेदार ने की है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.