ETV Bharat / city

एएमयू में छात्रों ने प्रदर्शन कर नूपुर शर्मा और जिंदल को गिरफ्तार करने की उठाई मांग - नूपुर शर्मा और जिंदल की गिरफ्तारी की मांग

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने नूपुर शर्मा और जिंदल की गिरफ्तार की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. छात्रों ने कहा कि अगर नूपुर और जिंदल पर कार्रवाई नहीं हुई तो अलीगढ़ से आंदोलन शुरू करेंगे.

etv bharat
एएमयू में छात्रों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 9:23 PM IST

अलीगढ़: भले ही नूपुर शर्मा पर भारतीय जनता पार्टी ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया हो, लेकिन नूपुर शर्मा को लेकर विरोध प्रदर्शन शांत नहीं हो रहा हैं. इसी कड़ी में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बुधवार को मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ बयान देने वाली नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. छात्रों ने चेतावनी दी है कि 48 घंटे में दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो छात्र सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे और भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

एएमयू में छात्रों का प्रदर्शन
छात्रों ने आर्ट फैकल्टी से लेकर बाबे सैयद गेट तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. जिसमें नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ नारेबाजी की गई. छात्रों ने नारे लगाए कि 'नुपूर नवीन को भेजो जेल, सजा हो ऐसी न मिले बेल, गुस्ताखे नबी एक ही सजा, सर तन से जुदा' जैसे नारे लगाए गए.छात्र नेता फरीद मिर्जा ने कहा कि अगर सरकार ने नूपुर और जिंदल को जेल नहीं भेजा तो हम जेल भरो आन्दोलन करेंगे और अपने सिर पर कफन बांध कर निकलेंगे. दुनिया को बताएंगे कि सरकार हमारे पैगंबर साहब के खिलाफ गुस्ताखों का साथ दे रही है. इस दौरान बाबे सयैद गेट के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. छात्रों ने कैंपस से बाहर निकल कर प्रदर्शन करना चाहा, लेकिन एएमयू प्रॉक्टर और सुरक्षाकर्मियों ने बाबे सयैद गेट से बाहर नहीं जाने दिया.यह भी पढ़ें-पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : नुपूर-जिंदल भाजपा से निलंबित, दोनों नेताओं ने जताया खेद


छात्र नेता मुफीद राहिब ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ हम एक शब्द नहीं सुन सकते. पैगंबर साहब की खातिर अपनी जान दे देंगे. बीजेपी नूपुर शर्मा को सजा देने की बजाय सुरक्षा दे रही है. क्या यही भाजपा के अच्छे दिन हैं. छात्र नेता यासिर अख्तर ने कहा कि हमने प्रोटेस्ट मार्च लाइब्रेरी से कलेक्ट्रेट तक निकलाना था. लेकिन, एएमयू प्रशासन ने जिला प्रशासन से मिलकर हमें बाबे सैय्यद पर ही रोक दिया गया. हमारी आवाज को दबाकर हमारे हौसले परस्त नहीं कर सकते. अगर नूपुर और जिंदल पर कार्यवाही न हुई तो हम अलीगढ़ से आंदोलन शुरू करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: भले ही नूपुर शर्मा पर भारतीय जनता पार्टी ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया हो, लेकिन नूपुर शर्मा को लेकर विरोध प्रदर्शन शांत नहीं हो रहा हैं. इसी कड़ी में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बुधवार को मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ बयान देने वाली नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. छात्रों ने चेतावनी दी है कि 48 घंटे में दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो छात्र सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे और भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

एएमयू में छात्रों का प्रदर्शन
छात्रों ने आर्ट फैकल्टी से लेकर बाबे सैयद गेट तक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. जिसमें नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ नारेबाजी की गई. छात्रों ने नारे लगाए कि 'नुपूर नवीन को भेजो जेल, सजा हो ऐसी न मिले बेल, गुस्ताखे नबी एक ही सजा, सर तन से जुदा' जैसे नारे लगाए गए.छात्र नेता फरीद मिर्जा ने कहा कि अगर सरकार ने नूपुर और जिंदल को जेल नहीं भेजा तो हम जेल भरो आन्दोलन करेंगे और अपने सिर पर कफन बांध कर निकलेंगे. दुनिया को बताएंगे कि सरकार हमारे पैगंबर साहब के खिलाफ गुस्ताखों का साथ दे रही है. इस दौरान बाबे सयैद गेट के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. छात्रों ने कैंपस से बाहर निकल कर प्रदर्शन करना चाहा, लेकिन एएमयू प्रॉक्टर और सुरक्षाकर्मियों ने बाबे सयैद गेट से बाहर नहीं जाने दिया.यह भी पढ़ें-पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : नुपूर-जिंदल भाजपा से निलंबित, दोनों नेताओं ने जताया खेद


छात्र नेता मुफीद राहिब ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ हम एक शब्द नहीं सुन सकते. पैगंबर साहब की खातिर अपनी जान दे देंगे. बीजेपी नूपुर शर्मा को सजा देने की बजाय सुरक्षा दे रही है. क्या यही भाजपा के अच्छे दिन हैं. छात्र नेता यासिर अख्तर ने कहा कि हमने प्रोटेस्ट मार्च लाइब्रेरी से कलेक्ट्रेट तक निकलाना था. लेकिन, एएमयू प्रशासन ने जिला प्रशासन से मिलकर हमें बाबे सैय्यद पर ही रोक दिया गया. हमारी आवाज को दबाकर हमारे हौसले परस्त नहीं कर सकते. अगर नूपुर और जिंदल पर कार्यवाही न हुई तो हम अलीगढ़ से आंदोलन शुरू करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.