अलीगढ़: भले ही नूपुर शर्मा पर भारतीय जनता पार्टी ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया हो, लेकिन नूपुर शर्मा को लेकर विरोध प्रदर्शन शांत नहीं हो रहा हैं. इसी कड़ी में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बुधवार को मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ बयान देने वाली नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. छात्रों ने चेतावनी दी है कि 48 घंटे में दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो छात्र सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे और भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
छात्र नेता मुफीद राहिब ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ हम एक शब्द नहीं सुन सकते. पैगंबर साहब की खातिर अपनी जान दे देंगे. बीजेपी नूपुर शर्मा को सजा देने की बजाय सुरक्षा दे रही है. क्या यही भाजपा के अच्छे दिन हैं. छात्र नेता यासिर अख्तर ने कहा कि हमने प्रोटेस्ट मार्च लाइब्रेरी से कलेक्ट्रेट तक निकलाना था. लेकिन, एएमयू प्रशासन ने जिला प्रशासन से मिलकर हमें बाबे सैय्यद पर ही रोक दिया गया. हमारी आवाज को दबाकर हमारे हौसले परस्त नहीं कर सकते. अगर नूपुर और जिंदल पर कार्यवाही न हुई तो हम अलीगढ़ से आंदोलन शुरू करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप