अलीगढ़: जिले में सरकारी कंबलों की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर योगी सरकार के राज्यमंत्री उदय भान सिंह ने कंबल स्टोर का औचक निरीक्षण किया. राज्यमंत्री ने कंबल के नमूने सील कर जांच के लिए कानपुर की प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिये हैं. कंबल की क्वालिटी और साइज को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
लघु उद्योग, खादी वस्त्र उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्यमंत्री उदयभान सिंह किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कंबल की क्वालिटी खराब होने की शिकायत की. नेताओं ने बताया गया कि कंबल की क्वालिटी खराब होने की वजह से पहली खेप लौटा दी गई थी. दोबारा फिर उसी तरह के कंबल बांटने के लिए अलीगढ़ भेजे गए.
कंबल वितरण पर लगी रोक
राज्यमंत्री उदयभान सिंह ने बताया कंबल यूपिका से खरीदे गये हैं. खरीदे गए कंबलों की क्वालिटी खराब होने की आशंका जताई गई है. जांच के बाद आगे ही स्थिति स्पष्ट होगी. इस दौरान नुमाइश स्थित कंबल गोदाम में चेकिंग करने के लिए स्वयं राज्यमंत्री पहुंचे. कानपुर से जांच रिपोर्ट आने तक कंबल वितरण पर रोक लगा दी गई है.
यूपिका से मंगाए गए थे कंबल
अलीगढ़ जिले की हर तहसील में एक-एक हजार कंबल बांटने के लिए यूपिका कंबलों की खेप मंगाई गई थी. सरकार प्रत्येक वर्ष ठंड से बचने के लिए निराश्रितों को कंबल बांटती है. वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जिले में कुल पांच हजार कंबल बांटे जाने हैं. सरकार ने एक कंबल की कीमत अधिकतम पांच सौ रुपये तय की है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बसपा के लिए साल 2019 रहा बेहतर, भविष्य के लिए दे गया चुनौतियां
कंबल खरीदारी की जिम्मेदारी यूपिका को दी गई है. यूपिका ने टेंडर के माध्यम से एक निजी संस्था को काम दिया है, जिसमें 460 रुपये प्रति कंबल के हिसाब से कीमत तय हुई है. कंबलों की खराब गुणवत्ता मामले बोलते हुए योगी सरकार के राज्यमंत्री उदयभान सिंह ने कहा है कि मामले में पूरी पारदर्शिता से जांच होगी.