ETV Bharat / city

अलीगढ़ पहुंचे राज्यमंत्री उदयभान सिंह, कंबल स्टोर का किया औचक निरीक्षण - small and khadi textile industries

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के राज्यमंत्री उदयभान सिंह अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान राज्यमंत्री ने जिले में कंबल स्टोर का औचक निरीक्षण किया. खराब कंबल वितरित करने के मामले पर मंत्री ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ मामले की जांच की जाएगी.

etv bharat
अलीगढ़ पहुंचे राज्यमंत्री उदयभान सिंह.
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 2:50 PM IST

अलीगढ़: जिले में सरकारी कंबलों की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर योगी सरकार के राज्यमंत्री उदय भान सिंह ने कंबल स्टोर का औचक निरीक्षण किया. राज्यमंत्री ने कंबल के नमूने सील कर जांच के लिए कानपुर की प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिये हैं. कंबल की क्वालिटी और साइज को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

लघु उद्योग, खादी वस्त्र उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्यमंत्री उदयभान सिंह किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कंबल की क्वालिटी खराब होने की शिकायत की. नेताओं ने बताया गया कि कंबल की क्वालिटी खराब होने की वजह से पहली खेप लौटा दी गई थी. दोबारा फिर उसी तरह के कंबल बांटने के लिए अलीगढ़ भेजे गए.

जानकारी देते राज्यमंत्री उदयभान सिंह.

कंबल वितरण पर लगी रोक
राज्यमंत्री उदयभान सिंह ने बताया कंबल यूपिका से खरीदे गये हैं. खरीदे गए कंबलों की क्वालिटी खराब होने की आशंका जताई गई है. जांच के बाद आगे ही स्थिति स्पष्ट होगी. इस दौरान नुमाइश स्थित कंबल गोदाम में चेकिंग करने के लिए स्वयं राज्यमंत्री पहुंचे. कानपुर से जांच रिपोर्ट आने तक कंबल वितरण पर रोक लगा दी गई है.

यूपिका से मंगाए गए थे कंबल
अलीगढ़ जिले की हर तहसील में एक-एक हजार कंबल बांटने के लिए यूपिका कंबलों की खेप मंगाई गई थी. सरकार प्रत्येक वर्ष ठंड से बचने के लिए निराश्रितों को कंबल बांटती है. वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जिले में कुल पांच हजार कंबल बांटे जाने हैं. सरकार ने एक कंबल की कीमत अधिकतम पांच सौ रुपये तय की है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बसपा के लिए साल 2019 रहा बेहतर, भविष्य के लिए दे गया चुनौतियां

कंबल खरीदारी की जिम्मेदारी यूपिका को दी गई है. यूपिका ने टेंडर के माध्यम से एक निजी संस्था को काम दिया है, जिसमें 460 रुपये प्रति कंबल के हिसाब से कीमत तय हुई है. कंबलों की खराब गुणवत्ता मामले बोलते हुए योगी सरकार के राज्यमंत्री उदयभान सिंह ने कहा है कि मामले में पूरी पारदर्शिता से जांच होगी.

अलीगढ़: जिले में सरकारी कंबलों की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर योगी सरकार के राज्यमंत्री उदय भान सिंह ने कंबल स्टोर का औचक निरीक्षण किया. राज्यमंत्री ने कंबल के नमूने सील कर जांच के लिए कानपुर की प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिये हैं. कंबल की क्वालिटी और साइज को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

लघु उद्योग, खादी वस्त्र उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्यमंत्री उदयभान सिंह किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कंबल की क्वालिटी खराब होने की शिकायत की. नेताओं ने बताया गया कि कंबल की क्वालिटी खराब होने की वजह से पहली खेप लौटा दी गई थी. दोबारा फिर उसी तरह के कंबल बांटने के लिए अलीगढ़ भेजे गए.

जानकारी देते राज्यमंत्री उदयभान सिंह.

कंबल वितरण पर लगी रोक
राज्यमंत्री उदयभान सिंह ने बताया कंबल यूपिका से खरीदे गये हैं. खरीदे गए कंबलों की क्वालिटी खराब होने की आशंका जताई गई है. जांच के बाद आगे ही स्थिति स्पष्ट होगी. इस दौरान नुमाइश स्थित कंबल गोदाम में चेकिंग करने के लिए स्वयं राज्यमंत्री पहुंचे. कानपुर से जांच रिपोर्ट आने तक कंबल वितरण पर रोक लगा दी गई है.

यूपिका से मंगाए गए थे कंबल
अलीगढ़ जिले की हर तहसील में एक-एक हजार कंबल बांटने के लिए यूपिका कंबलों की खेप मंगाई गई थी. सरकार प्रत्येक वर्ष ठंड से बचने के लिए निराश्रितों को कंबल बांटती है. वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जिले में कुल पांच हजार कंबल बांटे जाने हैं. सरकार ने एक कंबल की कीमत अधिकतम पांच सौ रुपये तय की है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बसपा के लिए साल 2019 रहा बेहतर, भविष्य के लिए दे गया चुनौतियां

कंबल खरीदारी की जिम्मेदारी यूपिका को दी गई है. यूपिका ने टेंडर के माध्यम से एक निजी संस्था को काम दिया है, जिसमें 460 रुपये प्रति कंबल के हिसाब से कीमत तय हुई है. कंबलों की खराब गुणवत्ता मामले बोलते हुए योगी सरकार के राज्यमंत्री उदयभान सिंह ने कहा है कि मामले में पूरी पारदर्शिता से जांच होगी.

Intro:अलीगढ़  : अलीगढ़ में सरकारी कंबलों की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर योगी सरकार के राज्य मंत्री उदय भान सिंह ने कंबल स्टोर का औचक निरिक्षण किया और कंबल के नमूने सील कर जांच के लिए कानपुर की प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिये है. दरअसल कंबल की क्वालिटी और साइज को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लघु उद्योग, खादी वस्त्र उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्यमंत्री उदय भान सिंह जब निजी कार्यक्रम में अलीगढ़ पहुंचे. तो भाजपा नेताओं ने कंबल की क्वालिटी खराब होने की शिकायत की. यह भी बताया गया कि कंबल की क्वालिटी खराब होने पर पहली खेप लौटा दी गई थी. वही दुबारा फिर उसी तरह के कंबल बांटने के लिए अलीगढ़ भेजा गया.





Body:सर्किट हाउस पहुंचे राज्यमंत्री उदय भान सिंह ने बताया कंबल यूपिका से खरीदे गये हैं और शंका है कि कंबल थी क्वालिटी खराब है. जांच के बाद आगे थी स्थिति स्पष्ट होगी. इस दौरान नुमाइश स्थित कंबल गोदाम में चेकिंग करने के लिए स्वयं राज्यमंत्री पहुंचे. वहीं कानपुर से जांच रिपोर्ट आने तक कंबल वितरण पर रोक है. 


Conclusion:अलीगढ़ की हर तहसील में एक - एक हजार कंबल बांटने के लिए यूपिका से मंगाया गया था. सरकार ठंड में निराश्रितों को कंबल बांटती है और वित्तीय वर्ष 2019 - 20 के लिए जिले में कुल पांच हजार कंबल बांटे जाने हैं. सरकार ने एक कंबल की कीमत अधिकतम पांच सौ रुपये तय की है. कंबल खरीदारी की जिम्मेदारी यूपिका को दी गई है. यूपिका ने टेंडर के माध्यम से एक निजी संस्था को काम दिया है. जिसमें 460 रुपये प्रति कंबल के हिसाब से कीमत तय हुई है. हालाकि योगी सरकार के राज्यमंत्री उदयभान सिंह ने कहा कि पूरी पारदर्शिता से जांच होगी और मेरे विभाग में कमीशनबाजी का खेल नहीं होता है.

बाइट - उदय भान सिंह , लघु उद्योग , खादी वस्त्र उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्य मंत्री

आलोक सिंह, अलीगढ़
9837830535


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.