ETV Bharat / city

दिव्यांग को मजदूरी मांगना पड़ा महंगा, दबंगों ने घर में घुसकर पीटा

अलीगढ़ में एक दिव्यांग युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. दिव्यांग युवक ने अपनी बकाया मजदूरी मांगी थी, जो दबंगों को नागवार गुजरा.

physically-disabled-man-beaten-by-dabangg-in-aligarh
physically-disabled-man-beaten-by-dabangg-in-aligarh
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 2:02 AM IST

अलीगढ़: थाना अतरौली इलाके के गांव ढ़डार में दबंगों ने एक दिव्यांग युवक को जमकर पीटा. इस दिव्यांग युवक ने अपनी मजदूरी के 1800 रुपए दबंगों से मांगे थे. इतना ही नहीं दिव्यांग युवक की मां का यह भी आरोप है कि उसे भरी पंचायत में बुलाकर बेइज्जत किया गया और बाइक चोरी करने के आरोप में जेल भिजवा दिया गया. दिव्यांग युवक के साथ मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस मामले में परिजनों ने एसएसपी दफ्तर में जाकर न्याय की गुहार लगाई.

अलीगढ़ में दिव्यांग की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- गैर-मुस्लिम से शादी के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, बरेली के मौलवी व उलेमाओं ने किया समर्थन

अतरौली थाना इलाके के ढ़डार गांव में मजदूर जावेद ने जब मजदूरी के बकाया रुपये मांगे तो दो लोग उसके घर में घुस गए और उन्होंने दिव्यांग जावेद के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. पीड़ित दिव्यांग की मां हसीना का आरोप है कि पंचायत में पेड़ के नीचे उनके बेटे को दबंगों ने पेशाब भी पिलाई थी.

ये भी पढ़ें- 15 वर्ष से अधिक आयु की पत्नी के साथ यौन संबंध बनाना दुष्कर्म नहींः हाईकोर्ट

महिला ने कहा है कि ये वारदात 17 जुलाई को शाम 6 बजे हुई थी. महिला ने कहा कि उसके दिव्यांग बेटे को दबंगों ने चोरी के फर्जी मुकदमे फंसाकर, चौकी इंचार्ज की मदद से जेल भिजवा दिया है. गुरुवार को महिला शिकायत लेकर अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी के कार्यालय पहुंची. महिला ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि महिला शिकायत लेकर आई थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी अतरौली जांच कर रहे हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अलीगढ़: थाना अतरौली इलाके के गांव ढ़डार में दबंगों ने एक दिव्यांग युवक को जमकर पीटा. इस दिव्यांग युवक ने अपनी मजदूरी के 1800 रुपए दबंगों से मांगे थे. इतना ही नहीं दिव्यांग युवक की मां का यह भी आरोप है कि उसे भरी पंचायत में बुलाकर बेइज्जत किया गया और बाइक चोरी करने के आरोप में जेल भिजवा दिया गया. दिव्यांग युवक के साथ मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस मामले में परिजनों ने एसएसपी दफ्तर में जाकर न्याय की गुहार लगाई.

अलीगढ़ में दिव्यांग की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- गैर-मुस्लिम से शादी के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, बरेली के मौलवी व उलेमाओं ने किया समर्थन

अतरौली थाना इलाके के ढ़डार गांव में मजदूर जावेद ने जब मजदूरी के बकाया रुपये मांगे तो दो लोग उसके घर में घुस गए और उन्होंने दिव्यांग जावेद के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. पीड़ित दिव्यांग की मां हसीना का आरोप है कि पंचायत में पेड़ के नीचे उनके बेटे को दबंगों ने पेशाब भी पिलाई थी.

ये भी पढ़ें- 15 वर्ष से अधिक आयु की पत्नी के साथ यौन संबंध बनाना दुष्कर्म नहींः हाईकोर्ट

महिला ने कहा है कि ये वारदात 17 जुलाई को शाम 6 बजे हुई थी. महिला ने कहा कि उसके दिव्यांग बेटे को दबंगों ने चोरी के फर्जी मुकदमे फंसाकर, चौकी इंचार्ज की मदद से जेल भिजवा दिया है. गुरुवार को महिला शिकायत लेकर अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी के कार्यालय पहुंची. महिला ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि महिला शिकायत लेकर आई थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी अतरौली जांच कर रहे हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.