अलीगढ़: उत्तर मध्य रेलवे अलीगढ़ जंक्शन पर टीटी के अनुसार टिकट चेकिंग के दौरान ट्रेन में यात्री उनसे अभद्रता करते हैं. जंक्शन से होकर निकलने वाली सभी लोकल ट्रेन और सुपरफास्ट ट्रेनों में डेली सफर करने वाले यात्रियों से टिकट चेक करने में टीटी को काफी मशक्कत उठानी पड़ती है. जंक्शन से सैकड़ों की संख्या में सरकारी और प्राइवेट जॉब करने वाले यात्री दिल्ली की तरफ जाते हैं. ट्रेन में स्टूडेंट और यात्रियों की गुटबाजी के चलते टिकट चेकिंग करने पर टीटी के सामने उनका मजाक उड़ाते हैं.
टीटी के अनुसार उनके साथ अभद्रता और लड़ाई झगड़ा करना यात्रियों के लिए आम बात हो गयी है. रेलवे विभाग में आरपीएफ और जीआरपी पुलिस होने के बावजूद भी टीटी को यात्रियों से अकेले ही जूझना पड़ता है. टीटी से जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिस से उनको कोई मदद नहीं मिलती. यात्रियों की इस हरकत को देखते हुए रेलवे विभाग की ओर से टीटी की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े होते हैं.
जंक्शन से होकर दिल्ली की तरफ जाने वाली ईएमयू पैसेंजर और सुपरफास्ट ट्रेनों में सैकड़ों की संख्या में यात्री रोजाना सफर करते हैं. अलीगढ़ जंक्शन के मुख्य निरीक्षक का कहना है कि कई बार यात्री टीटी से मारपीट करने पर भी उतारु हो जाते हैं लेकिन फिर भी रेलवे पुलिस की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिलता. निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि जहां छात्रों का ग्रुप चलता है वहां दिक्कतें ज्यादा आती हैं क्योंकि ग्रुप स्टूडेंट के प्रतिदिन टिकट बनाने में परेशानी होती है.