अलीगढ़: जिले में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि, लुटेरे अब छोटे बच्चों तक को नहीं छोड़ रहे हैं. दो महीने पहले घर में मासूम बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर घर के अंदर घुस गए और लूटपाट की थी. पीड़ित महिला की ओर से इस मामले के सारे सबूतों को पुलिस के देने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बुधवार को न्याय की आस लेकर पीड़ित महिला ने एसएसपी कलानिधि नैथानी के पास गयी और न्याय की गुहार लगायी. वहीं, एसएसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. गौरतलब है कि इस घटना में लूटपाट करने वाले कोई गैर नहीं, बल्कि भाभी ने ही अपने प्रेमी से लूट की घटना करवा दी थी.
दरअसल, पूरा मामला थाना रोरावार के 12 नंबर गली का है. जहां दो महीने पूर्व दिनदहाड़े एक घर में कुछ अज्ञात लुटेरे घुस गए और दो मासूम बच्चों को बंधक बना लिया. उसके बाद उन लोगों ने बंदक बनाए हुए 4 साल के बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर लूटपाट को अंजाम दिया था. उन लोगों ने घर में शादी के लिए रखे कीमती जेवर और कुछ नगदी करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ेंः पुलिस की लापरवाही से रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर दी जान, दुष्कर्म के वायरल वीडियो की धमकी से थी परेशान
लुटेरे जाते-जाते बाहर से दरवाजा बंद कर गए. पीड़ित महिला इमराना पत्नी मोहम्मद अजीम कासगंज की रहने वाली है. वह दो महीने पूर्व अपने मायके एक शादी समारोह में आई हुई थी. तभी दो अज्ञात लुटेरे घर में घुस आए और बच्चों को बंधक बनाकर लूटपाट की. पड़ोसियों ने बच्चों को दरवाजा खोलकर बचाया और 112 नंबर पर सूचना दी. तत्काल पुलिस वहां पहुंची और जानकारी करने के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
घटना के 10 दिन बाद कॉल डिटेल से पता लगा कि यह लूट किसने की थी और किसने कराई थी. इमराना की सगी भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिलवाया था. भाभी ने इमराना को बहाने से बाजार ले गई थी. पीड़ित महिला इमराना के पास सारे सबूत मौजूद है. उसने इन सबूतों को पुलिस के अधिकारियों को भी दिया है. लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. इमराना ने बताया कि थाना रोरावर की पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है. अपराध करने वाली भाभी और उसका प्रेमी हैं. दोनों आजाद घूम रहे हैं. जान से मारने की धमकी भी उसे दी जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप