ETV Bharat / city

अलीगढ़: आवारा पशुओं से किसान परेशान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - अलीगढ़ में आवारा पशुओं से किसान परेशान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के इगलास विधानसभा क्षेत्र में किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं. किसानों का कहना है कि सरकार सिर्फ हमें गुमराह कर रही है. आवारा पशु हमारी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं और सरकार हमारी समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है.

आवारा पशुओं से किसान परेशान.
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 5:54 AM IST

अलीगढ़: इगलास विधानसभा क्षेत्र के किसान आवारा पशुओं द्वारा खेत में नुकसान करने सेे काफी परेशान हैं. यह विधानसभा क्षेत्र जाट बाहुल्य है. इसी वजह से इस विधानसभा क्षेत्र को मिनी छपरौली के नाम से भी जाना जाता है. राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी का नामांकन कैंसिल होने की वजह से अन्य पार्टियों पर चुनावी मैदान में हार-जीत पर असर पड़ सकता है.

आवारा पशुओं से किसान परेशान.
राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद अब चुनावी मैदान में भाजपा से राजकुमार सहयोगी, बसपा से अभय कुमार बंटी और कांग्रेस से उमेश कुमार दिवाकर प्रत्याशी है. इस विधानसभा चुनाव की हार-जीत में जाट बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से किसानों का अहम रोल रहेगा.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: कमलेश तिवारी हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे हिंदू संगठन
कीरतपुर गांव निवासी किसान ओमप्रकाश का कहना है कि विधायक बढ़िया होना चाहिए जो काम करे. गोवंश और भैंस खेतों में नुकसान कर रहे हैं. गोशाला भी बना दी गई है, लेकिन इसमें कोई व्यवस्था नहीं है. दो हजार रुपये आ रहे थे, वह भी नहीं आए. ट्यूबवेल के बिल दोगुने कर दिए गए हैं. बिजली भी काट दी जाती है.

जानें, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्या कहा
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. हरपाल सिंह का कहना है कि किसानों पर हर तरह से संकट है. सरकार किसानों को गुमराह कर रही है. कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया गया है और वोट इगलास विधानसभा में मांग रहे हैं. हमारे खेतों की फसलों को गाय और सांड उजाड़ रहे हैं, लेकिन सरकार कोई भी इंतजाम नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी के परिजनों से मिलने सीतापुर जाएंगे अजय कुमार 'लल्लू'
उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट में कितने गलत कानून बनाए हैं. लाइसेंसी बंदूक के पहले 1ं5 रुपये जाते थे, अब 1500 रुपये जाते हैं. सरकार ने ठगी का धंधा शुरू कर दिया है. जनता सरकार से बहुत दुखी है. किसान वोट का फैसला बटन के टाइम पर करेंगे. मैंने खुद फैसला नहीं किया कि वोट कहां देना है.

अलीगढ़: इगलास विधानसभा क्षेत्र के किसान आवारा पशुओं द्वारा खेत में नुकसान करने सेे काफी परेशान हैं. यह विधानसभा क्षेत्र जाट बाहुल्य है. इसी वजह से इस विधानसभा क्षेत्र को मिनी छपरौली के नाम से भी जाना जाता है. राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी का नामांकन कैंसिल होने की वजह से अन्य पार्टियों पर चुनावी मैदान में हार-जीत पर असर पड़ सकता है.

आवारा पशुओं से किसान परेशान.
राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद अब चुनावी मैदान में भाजपा से राजकुमार सहयोगी, बसपा से अभय कुमार बंटी और कांग्रेस से उमेश कुमार दिवाकर प्रत्याशी है. इस विधानसभा चुनाव की हार-जीत में जाट बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से किसानों का अहम रोल रहेगा.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: कमलेश तिवारी हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे हिंदू संगठन
कीरतपुर गांव निवासी किसान ओमप्रकाश का कहना है कि विधायक बढ़िया होना चाहिए जो काम करे. गोवंश और भैंस खेतों में नुकसान कर रहे हैं. गोशाला भी बना दी गई है, लेकिन इसमें कोई व्यवस्था नहीं है. दो हजार रुपये आ रहे थे, वह भी नहीं आए. ट्यूबवेल के बिल दोगुने कर दिए गए हैं. बिजली भी काट दी जाती है.

जानें, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्या कहा
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. हरपाल सिंह का कहना है कि किसानों पर हर तरह से संकट है. सरकार किसानों को गुमराह कर रही है. कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया गया है और वोट इगलास विधानसभा में मांग रहे हैं. हमारे खेतों की फसलों को गाय और सांड उजाड़ रहे हैं, लेकिन सरकार कोई भी इंतजाम नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी के परिजनों से मिलने सीतापुर जाएंगे अजय कुमार 'लल्लू'
उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट में कितने गलत कानून बनाए हैं. लाइसेंसी बंदूक के पहले 1ं5 रुपये जाते थे, अब 1500 रुपये जाते हैं. सरकार ने ठगी का धंधा शुरू कर दिया है. जनता सरकार से बहुत दुखी है. किसान वोट का फैसला बटन के टाइम पर करेंगे. मैंने खुद फैसला नहीं किया कि वोट कहां देना है.

Intro:अलीगढ़: इगलास विधानसभा क्षेत्र के किसान आवारा पशुओं के खेत में नुकसान करने को लेकर है काफी परेशान. इगलास विधानसभा क्षेत्र जाट बाहुल्य क्षेत्र है. इसी वजह से इस विधानसभा क्षेत्र को मिनी छपरौली के नाम से भी जाना जाता है. राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी का नामांकन कैंसिल होने की वजह से अन्य पार्टियों पर किसानों की समस्या को लेकर चुनावी मैदान की हार जीत में पड़ सकता है असर. राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद, अब मुख्य चुनावी मैदान में भाजपा से राजकुमार सहयोगी, बसपा से अभय कुमार बंटी और कांग्रेस से उमेश कुमार दिवाकर है प्रत्याशी. इस विधानसभा चुनाव की हार जीत में जाट बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से किसानों का रहेगा अहम रोल.


Body:इगलास क्षेत्र के गांव कीरतपुर के रहने वाले किसान ओम प्रकाश ने बताया विधायक बढ़िया होना चाहिए जो काम करे वह होना चाहिए. गाय भैंस नुकसान कर रही है. गौशाला भी बना दी है गौशाला में कोई व्यवस्था नहीं है. दो हजार रुपये आ रहे थे वह भी नहीं आए. ट्यूबल के विल कर दिए दोगने, चौगुने बिजली चाहे आओ मत आओ. तीसरे महीने में बिजली काट देते हैं. फिर छः सौ रुपये की रसीद कटवाओ, आलू है पहले तो रखवाली है अब कराए पर भी नहीं ले रहे.


इगलास क्षेत्र के गांव भोरा गौरवा के रहने वाले किसान थानसिंह ने बताया गाय, बिजार (सांड) खेत को उजाड़ रहे हैं. 20 बीघा किसी ने दिया तो, 20 बीघा उजाड़ दिया. 10 बीघा दिया ,तो बीघा का उजाड़ दिया. मेहरा डलवा दिए हैं किसान के, इतने बड़ी समस्या है. रात भर रखाते हैं. दिन भर रखाते हैं. गौशाला में घोटाला हो रहा है प्रधान गौशाला को खा रहे हैं. कुछ नहीं हो रहा गायों को भी नहीं ले रहे हमारे यहां पहाड़पुर में गौशाला बनी है गौशाला वाले नहीं ले रहे.



Conclusion:भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. हरपाल सिंह ने बताया किसानों पर संकट है हर तरह से, सरकार कहती कुछ है. करती कुछ है. कथनी करनी में अंतर है, गुमराह करती है. 370 कश्मीर के लिए कुछ किया है और वोट यहां मांग रहे हैं 370 पर इगलास विधानसभा में. 370 की बात कश्मीर में जाकर करें यहां क्या मतलब है हमारा ओढे कि बिछाए. हमारे खेतों की फसलों को उजाड़ रहे हैं गाय और सांड, क्यों नहीं इंतजाम कर रहे. यह चाहे तो 3 दिन के अंदर गाय सांड बंद कर देंगे, एक दिन के अंदर. खाली गुमराह करते हैं हमने 377 खत्म कर दिया. हमने यह कर दिया, हमने वह कर दिया. किसानों पर संकट है बिजली के बिल क्यों बढ़ाये इन्होंने. मोटर व्हीकल एक्ट में कितने गलत कानून बनाए हैं. लाइसेंसी बंदूक के पहले पंद्रह रुपए जाते थे अब पंद्रह सौ रुपए जाते हैं. ठगी का धंधा शुरू कर दिया है उन्होंने. जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेना और काम उल्टे करना. जनता बहुत दुखी है. वोट का फैसला बटन के टाइम पर करेंगे किसान मैंने खुद फैसला नहीं किया वोट कहां देना है.

बाईट- ओमप्रकाश, किसान
बाईट- थानसिंह, किसान
बाईट- चौ. हरपालसिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष -भारतीय किसान यूनियन



ललित कुमार,अलीगढ़
up10052
9359724617
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.