अलीगढ़: यहां हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा महासचिव मुनकाद अली बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पहले जो काम 100-200 रुपए में हो जाता था. अब वहीं काम दो हजार रुपये में हो रहा है. इसीलिए दो हजार रुपये का नोट भाजपा सरकार ने बनवाया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2022 में बसपा की सरकार बनाने के लिए जी जान से जुट जाएं.
मुनकाद अली ने कहा कि कुछ लोग ने देश की आजादी का फायदा उठाया. जिनके पास बड़ी-बड़ी कोठी और महल हैं. वह अपने घर में जानवर और कुत्ता भी पालते हैं, तो उनके लिए भी बेडरूम बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी इसी बात की लड़ाई लड़ रही है. जिनके पास बड़े-बड़े महल है, उनसे कोई एतराज नहीं है लेकिन जो 10 करोड़ लोग घर से बेघर है. इनको घर मिलना चाहिए. मुनकाद अली ने कहा कि केंद्र की सरकार ने ऐसे हालात पैदा कर दी है कि किसान भुखमरी के कगार पर हैं.
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने कहा कि छर्रा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी तिलक राज को बनाया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में हमारे प्रत्याशी जीतेंगे और बहन मायावती की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनेगी.