अलीगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय प्रवास पर शनिवार को अलीगढ़ पहुंचेंगे और करीब 18 घंटे तक वहां रुकेंगे. सीएम अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर (Aligarh Habitat Center) समेत 446.27 करोड़ की 64 परियोजनों लोकार्पण (Yogi Adityanath inaugurated many projects) और शिलान्यास करेंगे.
सीएम योगी शनिवार से अलीगढ़ के दो दिन के दौरे (CM Yogi Adityanath visit Aligarh) पर रहेंगे. मुख्यमंत्री मुरादाबाद से हेलीकॉप्टर से लोधा आईटीएम कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे. उसके बाद यहां निर्माणधीन राजा महेन्द्र प्रताप विश्वविद्यालय (Raja Mahendra Pratap University Aligarh) का जायजा लेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से 38 वाहिनी पीएसी ग्राउंड पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री कमिश्नरी में विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे. इसके बाद लाल डिग्गी स्थित नगर निगम के हैबिटेट सेंटर में गंगा नदी पर बने सांकरापुल, वाणिज्य कर कार्यालय, अलहदादपुर स्थित स्टेडियम समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
पढ़ें- सीएम योगी ने कहा, भारत जल्द विश्व की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनेगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath in Aligarh) हैबिटेट सेंटर योजना का लोकार्पण करेंगे. इसकी लागत करीब 78.66 करोड़ आएगी. दूसरी योजना सांकरा गंगाघाट पुल है, जिसकी लागत करीब 60.12 करोड़ आएगी. तीसरी योजना अलहदादपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम जिसका कुल खर्च 6.10 करोड़, वाणिज्य कर और कार्यालय पर 30.48 करोड़ रुपये आएगा. वहीं, लोधा और कलाई छात्रावास का कुल खर्च 5.10 करोड़ आएगा. गोधा थाने में आवासीय भवन की लागत 6.95 करोड़ आएगी. हरदोई और गभाना पशु चिकित्सालय का खर्चा 8 करोड़ रुपये आएगा. शबकरा गौ संरक्षण केंद्र की लागत 1.20 करोड़ रुपये आएगी.
पढ़ें- महंत शिवमूर्ति मुरुगा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दूसरा मामला दर्ज