अलीगढ़: प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह शनिवार को श्रीराम बैंक्विट हॉल में दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में 350 विधानसभा सीटें बीजेपी जीतेगी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की नीतियों को भाजपा सरकार आगे बढ़ा रही है. उनकी विचारधारा से प्रेरणा लेकर गरीबों के उत्थान के लिए योजनाएं पार्टी संचालित कर रही है.
वहीं महेंद्र सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी के साथ पूर्व सासंद अतीक अहमद के जुड़ने के सवाल पर कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कोई भी बाहुबली हो या माफिया हो. सब के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो बिना सिर पैर के सवाल करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि धारा 370 और 35ए समाप्त हो गई. एक भारत, श्रेष्ठ भारत का नमूना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शित किया है. इसके कारण जम्मू-कश्मीर का चौमुखी विकास हो रहा है.
विपक्षी पार्टियों पर प्रहार करते हुए जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का नारा है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और दूसरी पार्टी का नारा है अपना विकास और सब के घर का विनाश. उन्होंने कहा कि आज दुनिया भी प्रधानमंत्री मोदी के बताए रास्ते पर चलती है. उन्होंने कहा कि बाकी दलों का नारा है डिवाइड एंड रूल, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने नारा दिया है- एक भारत, श्रेष्ठ भारत का और धारा 370 35ए को हटाकर दिखा दिया.
उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां तालिबान और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रही थीं. भारत माता को डायन कह रही थीं. अब वोट मांगने जनता के बीच जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में दंगा कहीं नहीं होता है और पूरे प्रदेश में कानून का राज स्थापित है. दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है कि सबसे अच्छा शासन उत्तर प्रदेश में है.