ETV Bharat / city

भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में AMU शोध छात्र अमित कुमार ने पाया पहला स्थान - AMU शोध छात्र अमित कुमार

AMU शोध छात्र अमित कुमार ने भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान पाया. प्रोफेसर अकील अहमद ने कहा कि अमित एएमयू के छात्रों और विश्वविद्यालय समुदाय के लिए एक प्रेरणा हैं.

amu student amit kumar
amu student amit kumar
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 9:33 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्टैटिस्टिक्स एण्ड आपरेशन रिसर्च विभाग के शोध छात्र अमित कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा (Indian Statistical Service Exam) में शीर्ष स्थान हासिल किया है. इसके अलावा वो भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड बी-डीएसआईएम पद के लिए दूसरे रैंक पर चुने गए हैं.


आईएसएस टॉपर ने कहा कि यूपीएससी के किसी भी उम्मीदवार के लिए सबसे बड़ी चुनौती लक्ष्य हासिल होने तक तैयारी की गति को सही रास्ते पर बनाये रखना है. साथ ही एक सफल यात्रा की कुंजी के लिए आवश्यक है कि आप अविश्वसनीय बाधाओं के बावजूद प्रयास जारी रखें. अमित ने बताया कि जब कोविड महामारी ने जीवन में एक ठहराव ला दिया था, तब उन्होंने विभिन्न सांख्यिकीय विधियों, डेटा प्रोसेसिंग, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आधिकारिक सांख्यिकीय प्रणालियों, क्षेत्र-वार सांख्यिकी और राष्ट्रीय खातों, रैखिक अनुमानों एवं सांख्यिकी जानकारी, राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की जानकारी के साथ ही केस स्टडी और कामकाज का गहन अध्ययन किया था.

अमित ने कहा कि मैंने सांख्यिकी के दो वर्णनात्मक और दो वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्रों और सामान्य अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन के पेपर की तैयारी के लिए समय का बंटवारा किया था. मुख्य अवधारणाओं को समझने के लिए पर्याप्त रूप से तैयारी की थी. अपने नोट्स में सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मेहनत की और कई सैंपल पेपर हल किए. अपने विषय पर कोई अपडेट कभी नहीं छोड़ा.


अमित ने बताया कि मैंने अपने स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध पाठ्यक्रमों के माध्यम से अच्छी तरह से अध्ययन किया है और यह सब आईएसएस की तैयारी के दौरान काम आया. लेकिन एएमयू में स्टैटिस्टिक्स एण्ड आपरेशन रिसर्च विभाग में शिक्षकों के मार्गदर्शन के बिना परीक्षा उत्तीर्ण करना संभव नहीं होता.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: क्या शिवपाल सपा में करेंगे वापसी या होगा गठबंधन, चाचा-भतीजे की मुलाकात पर सियासत गर्म

अमित को बधाई देते हुए स्टैटिस्टिक्स एण्ड आपरेशन रिसर्च विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अकील अहमद ने कहा कि अमित ने ऐसे समय में आईएसएस परीक्षा में सर्वोच्च रैंक प्राप्त किया है, जब देश भर में शैक्षणिक गतिविधियां कोविड महामारी के कारण थम सी गयी थीं. उन्होंने कहा कि अमित एएमयू के छात्रों और विश्वविद्यालय समुदाय के लिए एक प्रेरणा हैं. उनकी सफलता शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन का भी प्रमाण है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्टैटिस्टिक्स एण्ड आपरेशन रिसर्च विभाग के शोध छात्र अमित कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा (Indian Statistical Service Exam) में शीर्ष स्थान हासिल किया है. इसके अलावा वो भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड बी-डीएसआईएम पद के लिए दूसरे रैंक पर चुने गए हैं.


आईएसएस टॉपर ने कहा कि यूपीएससी के किसी भी उम्मीदवार के लिए सबसे बड़ी चुनौती लक्ष्य हासिल होने तक तैयारी की गति को सही रास्ते पर बनाये रखना है. साथ ही एक सफल यात्रा की कुंजी के लिए आवश्यक है कि आप अविश्वसनीय बाधाओं के बावजूद प्रयास जारी रखें. अमित ने बताया कि जब कोविड महामारी ने जीवन में एक ठहराव ला दिया था, तब उन्होंने विभिन्न सांख्यिकीय विधियों, डेटा प्रोसेसिंग, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आधिकारिक सांख्यिकीय प्रणालियों, क्षेत्र-वार सांख्यिकी और राष्ट्रीय खातों, रैखिक अनुमानों एवं सांख्यिकी जानकारी, राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की जानकारी के साथ ही केस स्टडी और कामकाज का गहन अध्ययन किया था.

अमित ने कहा कि मैंने सांख्यिकी के दो वर्णनात्मक और दो वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्रों और सामान्य अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन के पेपर की तैयारी के लिए समय का बंटवारा किया था. मुख्य अवधारणाओं को समझने के लिए पर्याप्त रूप से तैयारी की थी. अपने नोट्स में सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मेहनत की और कई सैंपल पेपर हल किए. अपने विषय पर कोई अपडेट कभी नहीं छोड़ा.


अमित ने बताया कि मैंने अपने स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध पाठ्यक्रमों के माध्यम से अच्छी तरह से अध्ययन किया है और यह सब आईएसएस की तैयारी के दौरान काम आया. लेकिन एएमयू में स्टैटिस्टिक्स एण्ड आपरेशन रिसर्च विभाग में शिक्षकों के मार्गदर्शन के बिना परीक्षा उत्तीर्ण करना संभव नहीं होता.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: क्या शिवपाल सपा में करेंगे वापसी या होगा गठबंधन, चाचा-भतीजे की मुलाकात पर सियासत गर्म

अमित को बधाई देते हुए स्टैटिस्टिक्स एण्ड आपरेशन रिसर्च विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अकील अहमद ने कहा कि अमित ने ऐसे समय में आईएसएस परीक्षा में सर्वोच्च रैंक प्राप्त किया है, जब देश भर में शैक्षणिक गतिविधियां कोविड महामारी के कारण थम सी गयी थीं. उन्होंने कहा कि अमित एएमयू के छात्रों और विश्वविद्यालय समुदाय के लिए एक प्रेरणा हैं. उनकी सफलता शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन का भी प्रमाण है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.