ETV Bharat / city

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने निकाला मार्च, लगाए सरकार विरोधी नारे

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के छात्रों ने सोमवार को इस्लामोफोबिया के खिलाफ मार्च निकाला. इस प्रदर्शन को दौरान एएमयू छात्रों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

ईटीवी भारत
islamophobia amu students protest
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 8:29 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 8:35 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में इस्लामोफोबिया के खिलाफ छात्रों ने मार्च निकाला. दरअसल देशभर में मुसलमानों के खिलाफ फैलाई जा रही नफरत के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान एएमयू छात्रों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रों का प्रदर्शन

सुरक्षा को लेकर बाबे सैयद गेट के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. छात्रों ने इफ्तारी करने के बाद आर्ट फैकल्टी से बाबे सैय्यद गेट तक प्रदर्शन किया. अजान के खिलाफ उठ रही आवाजों को लेकर एएमयू छात्र भी खुलकर सामने आ गए हैं. आये दिन इसे लेकर नफरत भरी बयानबाजी हो रही है. एएमयू के छात्र इसका विरोध कर रहे हैं. छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर पोस्टर बैनर लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए.

एएमयू छात्र सलमान गौरी ने कहा कि आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मुसलमानों पर निशाना साध रहे हैं. वो कभी मस्जिद को तोड़ने कोशिश कर रहे हैं, तो कभी मस्जिद की मीनारों पर चढ़कर वहां भगवा झंडे फहरा रहे हैं. पुलिस मूकदर्शक बनकर देख रही है.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसाः 63 दिन बाहर रहने के बाद आशीष मिश्रा जाएगा जेल, किसान बोले-न्याय पर भरोसा बढ़ा


यह पहली बार नहीं है, जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. स्टेट या नेशनल लेवल पर कोई भी मुद्दा होता है. तो छात्र उसे लेकर सड़क से उतर आते हैं और आंदोलन करते हैं. चाहे वह सीएए-एनआरसी कानून के खिलाफ हो या फिर हिजाब के समर्थन को लेकर, एएमयू छात्र प्रदर्शन कर चुके हैं. वहीं अब अजान को लेकर छात्रों ने कहा कि इसके पीछे भाजपा सरकार की गलत मंशा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में इस्लामोफोबिया के खिलाफ छात्रों ने मार्च निकाला. दरअसल देशभर में मुसलमानों के खिलाफ फैलाई जा रही नफरत के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान एएमयू छात्रों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्रों का प्रदर्शन

सुरक्षा को लेकर बाबे सैयद गेट के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. छात्रों ने इफ्तारी करने के बाद आर्ट फैकल्टी से बाबे सैय्यद गेट तक प्रदर्शन किया. अजान के खिलाफ उठ रही आवाजों को लेकर एएमयू छात्र भी खुलकर सामने आ गए हैं. आये दिन इसे लेकर नफरत भरी बयानबाजी हो रही है. एएमयू के छात्र इसका विरोध कर रहे हैं. छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट पर पोस्टर बैनर लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए.

एएमयू छात्र सलमान गौरी ने कहा कि आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मुसलमानों पर निशाना साध रहे हैं. वो कभी मस्जिद को तोड़ने कोशिश कर रहे हैं, तो कभी मस्जिद की मीनारों पर चढ़कर वहां भगवा झंडे फहरा रहे हैं. पुलिस मूकदर्शक बनकर देख रही है.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसाः 63 दिन बाहर रहने के बाद आशीष मिश्रा जाएगा जेल, किसान बोले-न्याय पर भरोसा बढ़ा


यह पहली बार नहीं है, जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. स्टेट या नेशनल लेवल पर कोई भी मुद्दा होता है. तो छात्र उसे लेकर सड़क से उतर आते हैं और आंदोलन करते हैं. चाहे वह सीएए-एनआरसी कानून के खिलाफ हो या फिर हिजाब के समर्थन को लेकर, एएमयू छात्र प्रदर्शन कर चुके हैं. वहीं अब अजान को लेकर छात्रों ने कहा कि इसके पीछे भाजपा सरकार की गलत मंशा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 18, 2022, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.