अलीगढ़: जिले में चंद घंटे की बारिश में शहर पानी पानी हो गया. स्मार्ट सिटी की ऐसी कोई सड़क नहीं बची जहां घुटनों तक पानी न भरा हो. सड़क पर नाले उफनाने के चलते आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सोमवार को तीन घंटे की झमाझम बारिश के बाद शहर में हुए भारी जलभराव ने स्मार्ट सिटी की पोल खोल कर रख दी. बारिश से शहर की तमाम सड़कें पानी से लबालब हो गईं. इससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव होने से कई लोगों की गाड़ियां बंद हो रही हैं तो कई लोग अपने काम के लिए घर से नहीं निकल सकें.
बता दें कि अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी घोषित कर दिया गया है और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर को स्मार्ट बनाने के लिए अब तक करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं.
बरसात का मौसम आते ही शहर में हर बार जल भराव होता है. नगर निगम के अधिकारी शहर से जलभराव मुक्ति के लिए लाखों दावे करते है लेकिन, बरसात के मौसम में जलभराव अक्सर स्मार्ट सिटी की पोल खोल कर रख देता है.
इसे भी पढ़े-लखनऊ में बाढ़ के चलते फैजुल्लागंज इलाके में भरा पानी, स्थानीय पार्षद धरने पर बैठे
बारिश के बाद अलीगढ़ की सड़कें जलमग्न रही. इसके चलते वाहन रेंगते नजर आएं. रामघाट रोड, मैरिस रोड, शाह जमाल रोड, रेलवे रोड, खैर रोड, गुरुद्वारा रोड, अनूपशहर रोड, जीटी रोड पर पानी भर गया. तो वहीं निचले क्षेत्रों में घरों में पानी भी घुस गया.
लोगों ने अपने घर में घुसे पानी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है. हालांकि, इस बारिश से किसानों को लाभ होगा. वहीं, कई जगहों पर बाजरा की फसल को भी नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढ़े-देवरिया में झमाझम बारिश, डीएम दफ्तर समेत कई कैंपस में भरा पानी