सुलतानपुर: जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के थनवारबारी गांव में युवक मसाला फैक्ट्री में लगे जनरेटर से करंट लगने से झुलस गया. आनन-फानन में परिजन लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात क्षेत्र के थनवारवारी गांव के रहने वाले दिलीप पांडे पुत्र अवध बिहारी पांडेय मसाला पीसने के कारखाने पर गए थे. वहां कारीगर के खाना खाने चले जाने के बाद चल रहे बड़े जनरेटर को बंद करने के लिए गए. जैसे ही जनरेटर बंद करने का ट्रिगर दबाया. जनरेटर से निकले खुले तार की चपेट में आ गए और करंट के झटके से वे गिर पड़े.
परिजनों ने देखा तो आनन-फानन में घायल को जिला चिकित्सालय लाए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर जिला चिकित्सालय में दर्जनों रिश्तेदार और क्षेत्रवासी पहुंच गए. चिकित्सालय से नगर कोतवाली में सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों ने बताया कि मृतक के दो बच्चे हैं. इनकी मौत के बाद परिवार बेसहारा हो गया है. देहात कोतवाल देवेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
पढ़ें-एक्सिस बैंक से 50 लाख की चोरी में 35 लाख रुपये बरामद, आरोपी अभी भी फरार