आगरा: इंडियन आर्मी में जाने का सपना टूटता देख युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने अपना वीडियो रिकॉर्ड किया और बताया कि किस तरह उसको झूठे मुकदमे में उसके रिश्तेदारों ने फंसाया. इस वजह से उसका करियर खराब हो गया. युवक इस झूठे मुकदमे की वजह से पिछले 5-6 महीनों से परेशान था. वीडियो में उसने कई लोगों के नाम भी बताए.
सिकंदरा क्षेत्र के गांव मांगरौल गूजर निवासी 19 वर्षीय कृष्ण मुरारी सिंह ने फेसबुक पर लाइव करने के बाद रुनकता फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. इस वीडियो में कृष्ण मुरारी ने पुलिस और रिश्तेदारों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. वीडियो में युवक ने आरोप लगाया कि झगड़े के मामले को लेकर चौकी प्रभारी ने उससे 12 हजार रुपये लिए थे.
रिश्तेदारों ने मामला खत्म करने के लिए रुपए लिए थे. कभी पुलिस वालों तो कभी रिश्तेदारों को पैसा देने के कारण उसके परिवार पर बहुत कर्ज हो गया था. इस कारण उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब हो गई थी. इसके बाद भी युवक के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई हुई. इस लड़ाई झगड़े में दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति का सिर फट गया था.
मुरारी ने अपने लाइव वीडियो में कहा कि मेरा इंडियन आर्मी में जाने का सपना था. एक बार दौड़ में वह पास भी हो चुका था, लेकिन रिश्तेदारों की वजह से उसके साथ पिता और भाई पर भी झूठा मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर दिया. आए दिन रुनकता चौकी के एस आई केशव दीक्षित मेंटल टॉर्चर किए जाने के कारण परेशान होकर वह अवसाद में चला गया. सपना टूट जाने की वजह से सोमवार को उसने सुसाइड कर लिया.
थाना सिकंदरा एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. परिवारजनों के पास पुलिस भेजने तक कृष्ण मुरारी के परिवार के लोग, उसका अंतिम संस्कार कर चुके थे. उन्होंने कहा कि अगर परिवार आरोपी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर देगा, तो विभाग अवश्य कार्रवाई करेगा.