आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत उंगनपुरा रेलवे हॉल्ट के पास रेलवे लाइन पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वही मंगलवार को सुबह मॉमी चंद का शव बाह क्षेत्र के उंगनपुरा रेलवे हॉल्ट के पास रेलवे लाइन पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों में मॉमी चंद का शव देखा तो वहां कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शख्स की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मॉमी चंद के दो छोटे बच्चे हैं. बड़ा बेटा आर्यन 10 वर्ष का है और छोटा बेटा भानु 7 वर्ष का है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता गिरफ्तार, 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए
उसका परिवार बाह के हनुमान नगर में किराए के मकान में रह रहा था. उसकी मौत के बाद पत्नी और बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. लोगों का कहना है कि मॉमी चंद के शरीर पर चोट के गहरे निशान थे. इन निशानों की वजह से हत्या की आशंका भी जतायी जा रही है.