ETV Bharat / city

आगरा: महिला सफाईकर्मी ने नोडल अधिकारी पर लगाए अभद्रता का आरोप - आगरा लेटेस्ट न्यूज

विकासखंड खंदौली के ग्राम पंचायत आवलखेड़ा (Anwalkhera Agra) में तैनात महिला सफाई कर्मी ने नोडल अधिकारी (Nodal Officer Agra) पर अभद्रता करने व नौकरी से निकालने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इन अधिकारियों के खिलाफ थाना बरहन (Thana Barhan Agra) में शिकायत दर्ज करा दी है.

ETV BHARAT
थाना बरहन
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 1:51 PM IST

आगरा: जिले की विधानसभा एत्मादपुर के विकासखंड खंदौली के ग्राम पंचायत आवलखेड़ा (Anwalkhera Agra) में तैनात महिला सफाई कर्मचारी (Woman Sweeper) ने नोडल अधिकारी (Nodal Officer Agra) पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. महिला सफाई कर्मचारी ने इसकी शिकायत थाना बरहन (Thana Barhan Agra) में की है. पुलिस ने महिला को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

जानकारी के मुताबिक, विकासखंड खंदौली के ग्राम पंचायत आवलखेड़ा में तैनात सफाई कर्मी सरिता देवी का आरोप है कि वह सोमवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की वजह से सफाई कार्य में व्यस्त थी. उसके पश्चात ग्राम प्रधान रविंद्र चौहान के आदेश पर वह आवलखेड़ा गांव में सफाई कर रही थी. इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव यसविंदर सिंह ने 2 बजे महिला सफाई कर्मी को फोन किया कि पंचायत घर पर कुछ अधिकारी आए हुए है, जिसके बाद महिला पंचायत घर पहुंची.

महिला का आरोप है कि वहां उपस्थित नोडल अधिकारी राजकुमार लोधी ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया और नौकरी निकालने की धमकी दे दी. इस दौरान उन्होंने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. इसके बाद भयभीत होकर महिला ग्राम पंचायत भवन परिसर से भाग निकली और उसने 112 पुलिस को सूचना दी. सूचना के बावजूद आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ETV BHARAT
शिकायत पत्र

यह भी पढ़ें: यूपी के सिंघम ने चंदौली के कालीन भैया को भेजा जेल, पढ़िए पूरी खबर

इस संबंध में थानाध्यक्ष बरहन शेर सिंह का कहना है कि महिला ने थाना बरहन में तहरीर दी है, उच्च अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया है. इस मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं ग्राम प्रधान रविंद्र चौहान का कहना है कि अधिकारियों ने सफाईन होने पर केवल फटकार लगाई थी. जाति सूचक शब्द व अन्य आरोप निराधार है.

आगरा: जिले की विधानसभा एत्मादपुर के विकासखंड खंदौली के ग्राम पंचायत आवलखेड़ा (Anwalkhera Agra) में तैनात महिला सफाई कर्मचारी (Woman Sweeper) ने नोडल अधिकारी (Nodal Officer Agra) पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. महिला सफाई कर्मचारी ने इसकी शिकायत थाना बरहन (Thana Barhan Agra) में की है. पुलिस ने महिला को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

जानकारी के मुताबिक, विकासखंड खंदौली के ग्राम पंचायत आवलखेड़ा में तैनात सफाई कर्मी सरिता देवी का आरोप है कि वह सोमवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की वजह से सफाई कार्य में व्यस्त थी. उसके पश्चात ग्राम प्रधान रविंद्र चौहान के आदेश पर वह आवलखेड़ा गांव में सफाई कर रही थी. इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव यसविंदर सिंह ने 2 बजे महिला सफाई कर्मी को फोन किया कि पंचायत घर पर कुछ अधिकारी आए हुए है, जिसके बाद महिला पंचायत घर पहुंची.

महिला का आरोप है कि वहां उपस्थित नोडल अधिकारी राजकुमार लोधी ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया और नौकरी निकालने की धमकी दे दी. इस दौरान उन्होंने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. इसके बाद भयभीत होकर महिला ग्राम पंचायत भवन परिसर से भाग निकली और उसने 112 पुलिस को सूचना दी. सूचना के बावजूद आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ETV BHARAT
शिकायत पत्र

यह भी पढ़ें: यूपी के सिंघम ने चंदौली के कालीन भैया को भेजा जेल, पढ़िए पूरी खबर

इस संबंध में थानाध्यक्ष बरहन शेर सिंह का कहना है कि महिला ने थाना बरहन में तहरीर दी है, उच्च अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया है. इस मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं ग्राम प्रधान रविंद्र चौहान का कहना है कि अधिकारियों ने सफाईन होने पर केवल फटकार लगाई थी. जाति सूचक शब्द व अन्य आरोप निराधार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.