आगरा: बाह विधानसभा के कस्बा जरार के नरहौली गांव के पास मैदान में मंगलवार को भाजपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसभा आयोजित की. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा के जनसभा में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ता सुग्रीव सिंह चौहान एवं पूर्व जिला अध्यक्ष आगरा श्याम भदौरिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने फूल-माला और चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया और उनको एक गदा भी दी गई.
बाह विधानसभा में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि मैंने इतना बड़ा जनसमूह पहली बार देखा है. इससे साफ हो गया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार दोबारा बनने जा रही है. जनसभा के दौरान भाजपा सरकार के विकास कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि बटेश्वर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मस्थली है और वह भाजपा के महान नेता थे. उनको देश ही नहीं, पूरी दुनिया के नेता जानते और मानते थे.
जनसभा में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा ने मोदी सरकार के विकास कार्य की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गांवों में सब जगह विद्युतीकरण कराया. जहां बिजली की व्यवस्था नहीं थी, आज वहां बिजली पहुंच चुकी है. ऐसा कोई गांव नहीं बचा है, जहां बिजली की व्यवस्था न हो. उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए दूसरे राज्यों के शहरों में नौकरी के लिए जाना पड़े यह शर्म की बात है.
ये भी पढ़ें- जानिए, भाजपा के कितने विधायकों की छवि जनता के बीच साफ-सुथरी, दोबारा मिल सकता है टिकट...
जनसभा में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि पूर्व की सरकारों में ट्रांसफर और पोस्टिंग को रोजगार बना दिया गया था. क्या ऐसे अधिकारी आपके साथ न्याय कर सकते हैं. अरविंद कुमार शर्मा ने अपने भाषण के दौरान एक बार भी सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम नहीं लिया. इस जनसभा में भाजपा की आगरा जिला कार्यकारिणी के साथ ही सांसद और विधायक भी शामिल नहीं हुए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप