ETV Bharat / city

सेल्फी लेते समय यमुना नदी में नहा रहे एक ही परिवार के दो युवक डूबे, एक का शव मिला - सेल्फी लेते समय

जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ धाम बटेश्वर (Teerth Dham Bateshwar) में एक ही परिवार के दो युवकों के नदी में डूबने से कोहराम मच गया. पूजा करने आए दो युवक नहाते समय यमुना नदी में डूब गए. गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर एक युवक के शव को बाहर निकाला गया.

दो युवक डूबे,
दो युवक डूबे,
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 9:11 PM IST

आगरा : जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ धाम बटेश्वर (Teerth Dham Bateshwar) में एक ही परिवार के दो युवकों के नदी में डूबने से कोहराम मच गया. पूजा करने आए दो युवक नहाते समय यमुना नदी में डूब गए. घटना सेल्फी लेते समय हुई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर एक युवक के शव को बाहर निकाला. वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है.



जानकारी के अनुसार, दीपक (22) पुत्र यादराम निवासी गोवर्धनपुरा टेढ़ी बगिया आगरा रक्षाबंधन पर अपनी पत्नी के साथ ससुराल गांव नगला महुआ मक्खनपुर फिरोजाबाद आया हुआ था. जहां ससुराल से अपने पत्नी के भाई विनय प्रताप, पंकज, उदयराज, अवनीश तीर्थ धाम बटेश्वर में पूजा करने के लिए पहुंचे थे. बताया गया कि पूजा करने से पहले सभी लोग बटेश्वर के पंचमुखी महादेव मंदिर घाट पर नहाने लगे. तभी नहाते समय बहनोई दीपक और विनय प्रताप मोबाइल से सेल्फी लेने लगे. उसी दौरान पैर फिसलने से दोनों यमुना नदी के गहरे पानी में डूब गए. मौके पर मौजूद अन्य तीन युवकों ने डूबे हुए युवकों को बचाने का प्रयास किया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर तहसीलदार बाह सर्वेश यादव एवं थाना प्रभारी बाह संजीव कुमार शर्मा के साथ पहुंचे.

जानकारी देते सर्वेश कुमार तहसीलदार, बाह

यह भी पढ़ें : लखनऊ में अंग्रेजों की 30 कब्रें बता रही क्रांतिकारियों की शहादत की गाथाएं

पुलिस प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से यमुना नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जहां स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद दीपक का शव बाहर निकाला और उसे सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे विनय प्रताप को खोजने के लिए काफी प्रयास किया गया, लेकिन कोई पता नहीं लग सका. देर शाम तक युवक की खोजबीन के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा : जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत तीर्थ धाम बटेश्वर (Teerth Dham Bateshwar) में एक ही परिवार के दो युवकों के नदी में डूबने से कोहराम मच गया. पूजा करने आए दो युवक नहाते समय यमुना नदी में डूब गए. घटना सेल्फी लेते समय हुई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर एक युवक के शव को बाहर निकाला. वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है.



जानकारी के अनुसार, दीपक (22) पुत्र यादराम निवासी गोवर्धनपुरा टेढ़ी बगिया आगरा रक्षाबंधन पर अपनी पत्नी के साथ ससुराल गांव नगला महुआ मक्खनपुर फिरोजाबाद आया हुआ था. जहां ससुराल से अपने पत्नी के भाई विनय प्रताप, पंकज, उदयराज, अवनीश तीर्थ धाम बटेश्वर में पूजा करने के लिए पहुंचे थे. बताया गया कि पूजा करने से पहले सभी लोग बटेश्वर के पंचमुखी महादेव मंदिर घाट पर नहाने लगे. तभी नहाते समय बहनोई दीपक और विनय प्रताप मोबाइल से सेल्फी लेने लगे. उसी दौरान पैर फिसलने से दोनों यमुना नदी के गहरे पानी में डूब गए. मौके पर मौजूद अन्य तीन युवकों ने डूबे हुए युवकों को बचाने का प्रयास किया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर तहसीलदार बाह सर्वेश यादव एवं थाना प्रभारी बाह संजीव कुमार शर्मा के साथ पहुंचे.

जानकारी देते सर्वेश कुमार तहसीलदार, बाह

यह भी पढ़ें : लखनऊ में अंग्रेजों की 30 कब्रें बता रही क्रांतिकारियों की शहादत की गाथाएं

पुलिस प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से यमुना नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जहां स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद दीपक का शव बाहर निकाला और उसे सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे विनय प्रताप को खोजने के लिए काफी प्रयास किया गया, लेकिन कोई पता नहीं लग सका. देर शाम तक युवक की खोजबीन के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.