ETV Bharat / city

आगरा के ट्रै​फिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा करेंगे भोजपुरी फिल्म ‘रण’ मेंं एक्शन, शुक्रवार को रिलीज होगी मूवी - traffic Inspector anand ojha

आगरा के ट्रै​फिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा भोजपुरी फिल्म में एक्शन करेंगे. उनकी हाल में पोस्टिंग आगरा में हैं. इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब ट्रैंड कर रहा है.

etv bharat
भोजपुरी फिल्म ‘रण’
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 10:46 PM IST

आगरा: यूपी पुलिस में ट्रै​फिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा भोजपुरी फिल्म में एक्शन करेंगे. आगरा में तैनात ट्रै​फिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा हैं. जो भोजपुरी फिल्म के मशहूर अभिनेता हैं. उनकी 22 जुलाई यानी शुक्रवार को एक्शन फिल्म ‘रण’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जिसमें भोजपुरी स्टार ट्रै​फिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा जबर्दस्त एक्शन करते नजर आएं. मूवी ‘रण’ ट्रेलर जबर्दस्त है, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रैंड कर रहा है.

गौरतलब है कि, बिहार के आरा जिले निवासी आनंद ओझा यूपी पुलिस में ट्रै​फिक इंस्पेक्टर हैं. उनकी हाल में पोस्टिंग आगरा में है. उनके पिता किसान हैं. भोजपुरी स्टार ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा अब भोजपुरी फिल्म में एक्शन किंग बनकर उभर रहे हैं. उनकी शुक्रवार को उनकी नई एक्शन फिल्म ‘रण’ रिलीज हो रही है. इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब ट्रैंड कर रहा है. अब तक ट्रेलर को 54 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं.

etv bharat
आनंद ओझा

इसे भी पढ़ेंः Transfer Controversy: कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने राज्यमंत्री दिनेश खटिक के आरोप पर किया ये ट्वीट

एक्शन की भरमार, काजल हैं अभिनेत्री
भोजपुरी स्टार ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा की फिल्म ‘रण’ में उनकी हीरोइन भोजपुरी की सुपर स्टार काजल राघवानी हैं. आगरा में उनकी फिल्म ‘रण’ हीरा टॉकीज में इस शुक्रवार रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर बेहद जबर्दस्त है, जिसमें एक्शन सीन की भरमार है. इस मूवी में आनंद ओझा शानदार लग रहे हैं. इससे पहले उनकी फिल्म कुंभ निवास रिलीज हुई थी. जिसने आगरा में अच्छी कमाई की थी. इस मूवी में भी उनका मुख्य किरदार था. ट्रैफिक इंस्पेक्टर के भोजपुरी फिल्मों में करियर की बात करें तो उनकी पहली फिल्म सन 2013 में मु​जरिम रिलीज हुई थी. इसके बाद हीरोगिरी, लव एक्सप्रेस, कुंभ निवास, माही फिल्म रिलीज हो चुकी हैं.

बचपन से था एक्टिंग का शौक

भोजपुरी स्टार ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा ने बताया कि बचपन में मुझे सिनेमा शहर देखना पसंद था. सिनेमा में फिल्मों देखकर अभिनेता बनने का शौक बन गया. बचपन में अभिनय का सपना अपनी आंखों में पालना शुरू कर दिया. थियेटर से जुड़ गए. 12वीं की पढ़ाई की और एक दिन हीरो बनने के लिए घर छोड दिया. बिना बताए मुंबई भी चले गए. मुंबई में कोई मौका नहीं मिला. काफी संघर्ष किया और तीन चार महीने तो चौकीदारी की नौकरी भी की. बाद में काम न मिलने पर वापस घर लौट आए. यहां आगे की पढ़ाई की. सन 2001 में यूपी पुलिस में भर्ती होने का आवेदन किया. पहली बार में ही परीक्षा पास करके पुलिस में भर्ती हो गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: यूपी पुलिस में ट्रै​फिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा भोजपुरी फिल्म में एक्शन करेंगे. आगरा में तैनात ट्रै​फिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा हैं. जो भोजपुरी फिल्म के मशहूर अभिनेता हैं. उनकी 22 जुलाई यानी शुक्रवार को एक्शन फिल्म ‘रण’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जिसमें भोजपुरी स्टार ट्रै​फिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा जबर्दस्त एक्शन करते नजर आएं. मूवी ‘रण’ ट्रेलर जबर्दस्त है, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रैंड कर रहा है.

गौरतलब है कि, बिहार के आरा जिले निवासी आनंद ओझा यूपी पुलिस में ट्रै​फिक इंस्पेक्टर हैं. उनकी हाल में पोस्टिंग आगरा में है. उनके पिता किसान हैं. भोजपुरी स्टार ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा अब भोजपुरी फिल्म में एक्शन किंग बनकर उभर रहे हैं. उनकी शुक्रवार को उनकी नई एक्शन फिल्म ‘रण’ रिलीज हो रही है. इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब ट्रैंड कर रहा है. अब तक ट्रेलर को 54 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं.

etv bharat
आनंद ओझा

इसे भी पढ़ेंः Transfer Controversy: कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने राज्यमंत्री दिनेश खटिक के आरोप पर किया ये ट्वीट

एक्शन की भरमार, काजल हैं अभिनेत्री
भोजपुरी स्टार ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा की फिल्म ‘रण’ में उनकी हीरोइन भोजपुरी की सुपर स्टार काजल राघवानी हैं. आगरा में उनकी फिल्म ‘रण’ हीरा टॉकीज में इस शुक्रवार रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर बेहद जबर्दस्त है, जिसमें एक्शन सीन की भरमार है. इस मूवी में आनंद ओझा शानदार लग रहे हैं. इससे पहले उनकी फिल्म कुंभ निवास रिलीज हुई थी. जिसने आगरा में अच्छी कमाई की थी. इस मूवी में भी उनका मुख्य किरदार था. ट्रैफिक इंस्पेक्टर के भोजपुरी फिल्मों में करियर की बात करें तो उनकी पहली फिल्म सन 2013 में मु​जरिम रिलीज हुई थी. इसके बाद हीरोगिरी, लव एक्सप्रेस, कुंभ निवास, माही फिल्म रिलीज हो चुकी हैं.

बचपन से था एक्टिंग का शौक

भोजपुरी स्टार ट्रैफिक इंस्पेक्टर आनंद ओझा ने बताया कि बचपन में मुझे सिनेमा शहर देखना पसंद था. सिनेमा में फिल्मों देखकर अभिनेता बनने का शौक बन गया. बचपन में अभिनय का सपना अपनी आंखों में पालना शुरू कर दिया. थियेटर से जुड़ गए. 12वीं की पढ़ाई की और एक दिन हीरो बनने के लिए घर छोड दिया. बिना बताए मुंबई भी चले गए. मुंबई में कोई मौका नहीं मिला. काफी संघर्ष किया और तीन चार महीने तो चौकीदारी की नौकरी भी की. बाद में काम न मिलने पर वापस घर लौट आए. यहां आगे की पढ़ाई की. सन 2001 में यूपी पुलिस में भर्ती होने का आवेदन किया. पहली बार में ही परीक्षा पास करके पुलिस में भर्ती हो गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.