ETV Bharat / city

जानें क्यों चलती कार में लग रही आग, बर्निंग कार बनने से बचाएंगे यह टिप्स

गर्मी आते ही कभी-कभी देखा जाता है कि सड़क पर दौड़ती कार या बाइक आग के गोले में तब्दील हो जाती है. यह ऑक्सीजन, दूसरा हीट और तीसरा फ्यूल होता है. अगर आपकी कार में आग लग जाएं तो कैसे कार को सुरक्षित बनाएं और खुद बचें.

etv bharat
जानें क्यों चलती कार में लग रही आग
author img

By

Published : May 3, 2022, 4:41 PM IST

आगरा : गर्मी आते ही कभी-कभी देखा जाता है कि सड़क पर दौड़ती कार या बाइक आग के गोले में तब्दील हो जाती है. आगरा की बात करें तो बीते दस दिन में छह से अधिक कार और दोपहिया में आग लगने की घटनाएं घट चुकीं हैं. गनीमत यह है कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. मगर, ​ऐसी पहले कई हृदय विदारक घटनाएं हो चुकीं हैं.

बर्निंग कार में कई जिंदा राख हो चुके हैं. ETV Bharat ने बर्निंग कार (Burning Car) बनने से बचाने को लेकर परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक प्राविधिक (Divisional Inspector Technical of Transport Department) देवदत्त कुमार से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कार में आग लगने के तीन कारण होते हैं. पहला ऑक्सीजन, दूसरा हीट और तीसरा फ्यूल होता है. अगर आपकी कार में आग लग जाएं तो कैसे कार को सुरक्षित बनाएं और खुद बचें. यह जानिए..

परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक प्राविधिक

इसे भी पढ़ेंः यूपी एक खोज: जब इस घंटाघर की टन टन से सोता जागता था लखनऊ

कूलेंट की सही मात्रा न होना : संभागीय निरीक्षक प्राविधिक देवदत्त कुमार ने बताया कि हर गाड़ी में ऑक्सीजन, हीट और फ्यूल होता है. हीट आग लगने की मुख्य वजह होती है. हर गाडी में कूलिंग के लिए कूलेंट होता है. गर्मी में कूलेंट मेंटेन होना बेहद जरूरी है. अगर इसे ठीक न रखा जाए तो गाड़ी हीट होने लगती है. इससे कार में आग लग जाती है.

हैंड ब्रैक लगा रह जाना : कार में आग लगने की एक अहम वजह हैंड ब्रेक भी है. अक्सर लोग हैंड ब्रैक लगा होने पर भी गाड़ी को स्टार्ट कर देते हैं. इससे घर्षण होता है. कभी-कभार आग लग जाती है. इसलिए कार को आगे बढ़ाने से पहले हैंड ब्रैक जरूर फ्री करें.

एक्ट्रा फिटिंग और एसेसरीज लगवाना : देवदत्त कुमार बताते हैं कि अक्सर देखा गया है कि लोग अपनी गाड़ी में एक्सट्रा फिटिंग कराते हैं. इसके तार अच्छी क्वालिटी के ​नहीं होते हैं. इस वजह से हीट के चलते तारों में आग लगती है. साथ ही लोग अपनी कार में एक्सेसरीज के चलते भी कंपनी से आई वायर फिटिंग के साथ छेड़छाड़ करते हैं. लाइटें लगवा लेते हैं जिसकी वजह से भी तारों में स्पॉर्किंग होती है और आग लग जाती है.

कार में आग लगने पर यह करें : संभागीय निरीक्षक प्राविधिक देवदत्त कुमार ने बताया कि यदि आपकी फर्राटा भर रही कार में आग लगती है तो सबसे पहले चालक को कार कंट्रोल करके उसे रोकना चाहिए. उसे साइड में खड़ा करना चाहिए जिससे दूसरे वाहन भी कार की चपेट में न आएं. इसके बाद कार का शीशा तोड़ें. कार का मुक्का या कार में पहले से रखे हथौड़ी, हैमर या पेचकस से तोड़ सकते हैं. इसके बाद कार से बाहर निकलिए.

गर्मियों में अपनी कार कूल रखने को यह करें

. कार को धूप में ज्यादा देर तक खड़ा न करें.

. कार धूप से बचाने के लिए टीनशेड में रखें.

. सप्ताह में एक बार कार के टायरों का प्रेशर चैक करें.

. कार के शीशा पूरे बंद करके नहीं रखने चाहिए.

. बैटरी की चार्जिंग और वायरिंग को भी चैक करें.

. कार का इंजन आयल भी समय समय पर चैक करें.

. गर्मी के मौसम में कार का फ्यूल टैंक फुल न कराएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा : गर्मी आते ही कभी-कभी देखा जाता है कि सड़क पर दौड़ती कार या बाइक आग के गोले में तब्दील हो जाती है. आगरा की बात करें तो बीते दस दिन में छह से अधिक कार और दोपहिया में आग लगने की घटनाएं घट चुकीं हैं. गनीमत यह है कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. मगर, ​ऐसी पहले कई हृदय विदारक घटनाएं हो चुकीं हैं.

बर्निंग कार में कई जिंदा राख हो चुके हैं. ETV Bharat ने बर्निंग कार (Burning Car) बनने से बचाने को लेकर परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक प्राविधिक (Divisional Inspector Technical of Transport Department) देवदत्त कुमार से बातचीत की. उन्होंने बताया कि कार में आग लगने के तीन कारण होते हैं. पहला ऑक्सीजन, दूसरा हीट और तीसरा फ्यूल होता है. अगर आपकी कार में आग लग जाएं तो कैसे कार को सुरक्षित बनाएं और खुद बचें. यह जानिए..

परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक प्राविधिक

इसे भी पढ़ेंः यूपी एक खोज: जब इस घंटाघर की टन टन से सोता जागता था लखनऊ

कूलेंट की सही मात्रा न होना : संभागीय निरीक्षक प्राविधिक देवदत्त कुमार ने बताया कि हर गाड़ी में ऑक्सीजन, हीट और फ्यूल होता है. हीट आग लगने की मुख्य वजह होती है. हर गाडी में कूलिंग के लिए कूलेंट होता है. गर्मी में कूलेंट मेंटेन होना बेहद जरूरी है. अगर इसे ठीक न रखा जाए तो गाड़ी हीट होने लगती है. इससे कार में आग लग जाती है.

हैंड ब्रैक लगा रह जाना : कार में आग लगने की एक अहम वजह हैंड ब्रेक भी है. अक्सर लोग हैंड ब्रैक लगा होने पर भी गाड़ी को स्टार्ट कर देते हैं. इससे घर्षण होता है. कभी-कभार आग लग जाती है. इसलिए कार को आगे बढ़ाने से पहले हैंड ब्रैक जरूर फ्री करें.

एक्ट्रा फिटिंग और एसेसरीज लगवाना : देवदत्त कुमार बताते हैं कि अक्सर देखा गया है कि लोग अपनी गाड़ी में एक्सट्रा फिटिंग कराते हैं. इसके तार अच्छी क्वालिटी के ​नहीं होते हैं. इस वजह से हीट के चलते तारों में आग लगती है. साथ ही लोग अपनी कार में एक्सेसरीज के चलते भी कंपनी से आई वायर फिटिंग के साथ छेड़छाड़ करते हैं. लाइटें लगवा लेते हैं जिसकी वजह से भी तारों में स्पॉर्किंग होती है और आग लग जाती है.

कार में आग लगने पर यह करें : संभागीय निरीक्षक प्राविधिक देवदत्त कुमार ने बताया कि यदि आपकी फर्राटा भर रही कार में आग लगती है तो सबसे पहले चालक को कार कंट्रोल करके उसे रोकना चाहिए. उसे साइड में खड़ा करना चाहिए जिससे दूसरे वाहन भी कार की चपेट में न आएं. इसके बाद कार का शीशा तोड़ें. कार का मुक्का या कार में पहले से रखे हथौड़ी, हैमर या पेचकस से तोड़ सकते हैं. इसके बाद कार से बाहर निकलिए.

गर्मियों में अपनी कार कूल रखने को यह करें

. कार को धूप में ज्यादा देर तक खड़ा न करें.

. कार धूप से बचाने के लिए टीनशेड में रखें.

. सप्ताह में एक बार कार के टायरों का प्रेशर चैक करें.

. कार के शीशा पूरे बंद करके नहीं रखने चाहिए.

. बैटरी की चार्जिंग और वायरिंग को भी चैक करें.

. कार का इंजन आयल भी समय समय पर चैक करें.

. गर्मी के मौसम में कार का फ्यूल टैंक फुल न कराएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.