आगरा: जिले की खेरागढ़ तहसील का थाना बसई जगनेर क्षेत्र में चोर और डकैतों का इन दिनों आतंक हैं. लगातार हो रही चोरी, डकैती की वारदात से ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं. बीती रात चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया और नगदी समेत लाखों के जेवरात लूट लिए.
बसई जगनेर के घड़ी करीमपुर के निवासी पीढ़ित भरत सिंह सिकरवार के बेटे रमेश सिंह ने बताया कि घर में उसकी बूढ़ी मां माया देवी और बहन अपने बच्चों के साथ सो रही थी. चोर मकान के पीछे से सीढियां रखकर घुस आए और पूरे घर को खंगाल डाला. कमरे में रखे एक बक्से को चोर उठा ले गए. इसमें करीब एक लाख बीस हजार की नगदी, छह तोले सोने के जेवरात और करीब एक किलो चांदी के जेवरात थे. परिवार वालों ने सुबह घर का सामान अस्त व्यस्त पड़ा देखा. माया देवी ने चोरी हो जाने का शोर मचाया, जिससे पड़ोसी आ गए. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी 1857 की क्रांति की 165 वीं वर्षगांठ पर पहुचेंगे मेरठ
चार दिन पहले भी डकैतों ने थाने से करीब चार सौ मीटर की दूरी पर दो घरों को अपना निशाना बनाया था. बसई जगनेर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और डकैती की वारदात से पुलिस महकमे में भी हड़कंप हैं.
एसपी पश्चिम आगरा देहात सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे और घर जाकर पीड़ितों से वारदात के बारे में जानकारी ली. उन्होने कहा कि जल्द ही ऐसी घटनाओं के खुलासे के लिए मैनुअल और डिजिटल सर्विलांस की मदद से अपराधों का खुलासा किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप