ETV Bharat / city

33 केवी की लाइन में हुआ ब्रेक डाउन, तांतपुर विद्युत सब स्टेशन समेत कई गांवों की आपूर्ति बाधित - nodal officer sandeep kumar

आगरा में 33 केवी की लाइन में ब्रेक डाउन से तांतपुर विद्युत सब स्टेशन समेत कई गांवों की आपूर्ति घंटों तक बंद रही. नोडल अधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में विद्युत कर्मचारियों ने लाइन में ब्रेक डाउन को ठीक किया और विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई.

etv bharat
33 केवी की लाइन में ब्रेक डाउन
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 2:57 PM IST

आगरा: खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में तेज बारिश से 33 केवी की लाइन में ब्रेक डाउन हो गया. इससे तांतपुर के विद्युत सब स्टेशन समेत कई गांवों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई. बत्ती गुल होने से ग्रामीण परेशान रहे.

जिले में बुधवार (6 जुलाई) को तेज बारिश होने से 33 केवी की लाइन में ब्रेक डाउन हो गया. ग्रामीणों को उमस भरी गर्मी से बारिश ने राहत दिलाई. लेकिन बिजली के लिए नई आफत बन गई. तांतपुर स्टेशन स्थित सब स्टेशन समेत कई गांवों में बिजली गुल रही.

33 केवी की लाइन में ब्रेक डाउन होने से विद्युत सब स्टेशन तांतपुर ठप हो गया. इससे तीनों फीटर से जुड़े कई गांव तांतपुर स्टेशन, गुगावंद, होलीपुरा, घसकता, घड़ी करीमपुर, नयागांव, कठुमरी, चचौंद, नगला गिरवर, रंधीरपुरा, बसई जगनेर, हंसपुरा में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. नोडल अधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में विद्युत कर्मचारियों की पूरी टीम लाइन में ब्रेक डाउन का पता लगाने में जुट गई.

यह भी पढ़ें: मेरठ: CCSU और उससे संबंधित कॉलेजों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, धीमी रफ्तार से छात्र परेशान

नोडल अधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में बारह विद्युत कर्मचारियों की टीम ने आठ घंटे में ब्रेक डाउन को ढूंढ़ने में सफलता हासिल हुई. कई जगह से ब्रेक डाउन मिलने पर टीम ने उसे ठीक किया. जिसके बाद आज रात साढ़े दस बजे के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी. विद्युत आपूर्ति सुचारू होने पर बिजली अधिकारियों ने राहत की सांस ली और ग्रामीणों को कई घंटे बाद परेशानी से निजात मिल पाई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में तेज बारिश से 33 केवी की लाइन में ब्रेक डाउन हो गया. इससे तांतपुर के विद्युत सब स्टेशन समेत कई गांवों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई. बत्ती गुल होने से ग्रामीण परेशान रहे.

जिले में बुधवार (6 जुलाई) को तेज बारिश होने से 33 केवी की लाइन में ब्रेक डाउन हो गया. ग्रामीणों को उमस भरी गर्मी से बारिश ने राहत दिलाई. लेकिन बिजली के लिए नई आफत बन गई. तांतपुर स्टेशन स्थित सब स्टेशन समेत कई गांवों में बिजली गुल रही.

33 केवी की लाइन में ब्रेक डाउन होने से विद्युत सब स्टेशन तांतपुर ठप हो गया. इससे तीनों फीटर से जुड़े कई गांव तांतपुर स्टेशन, गुगावंद, होलीपुरा, घसकता, घड़ी करीमपुर, नयागांव, कठुमरी, चचौंद, नगला गिरवर, रंधीरपुरा, बसई जगनेर, हंसपुरा में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. नोडल अधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में विद्युत कर्मचारियों की पूरी टीम लाइन में ब्रेक डाउन का पता लगाने में जुट गई.

यह भी पढ़ें: मेरठ: CCSU और उससे संबंधित कॉलेजों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, धीमी रफ्तार से छात्र परेशान

नोडल अधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में बारह विद्युत कर्मचारियों की टीम ने आठ घंटे में ब्रेक डाउन को ढूंढ़ने में सफलता हासिल हुई. कई जगह से ब्रेक डाउन मिलने पर टीम ने उसे ठीक किया. जिसके बाद आज रात साढ़े दस बजे के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी. विद्युत आपूर्ति सुचारू होने पर बिजली अधिकारियों ने राहत की सांस ली और ग्रामीणों को कई घंटे बाद परेशानी से निजात मिल पाई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.