आगरा : थाना सिकंदरा पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने रुनकता क्षेत्र के एक मकान से नकली शराब बनाने की मशीन और भारी मात्रा में शराब बरामद की है. पुलिस ने मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया. पुलिस आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दीपावली का त्यौहार आते ही अवैध शराब बनाने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं, जिसको देखते हुए पुलिस और आबकारी विभाग की टीम लगातार छापामार कार्रवाई में लगी हुई है. इसी क्रम में सिकंदरा पुलिस ने रुनकता के एक मकान पर छापा मारा. जहां से पुलिस ने मौके से शराब बनाने का सामान, रैपर, खाली बोतलें तथा मशीनों के साथ करीब 50 पेटी शराब भी बरामद की है. पुलिस को कई दिनों से नकली शराब बढ़ाने की सूचना मिल रही थी. एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि मौके से 50 पेटी शराब पकड़ी गई है, जबकि 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
इससे पहले 8 सितंबर को आबकारी विभाग और थाना मलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने नगला अजीता में अवैध रूप से चल रही शराब की फैक्ट्री पकड़ी थी. वह फैक्ट्री आटे की चक्की की आड़ में चलाई जा रही थी. छापेमारी के दौरान टीम ने वहां से भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया था.