ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में हर वोट जरूरी, शत-प्रतिशत मतदान के लिए पार्टियों ने बनाई रणनीति

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 8:05 PM IST

आगरा में शत-प्रतिशत मतदान के लिए रणनीति पार्टियों ने बनाई. पार्टियों के लिए यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में हर वोट जरूरी हुआ. ईटीवी भारत की टीम ने प्रमुख पार्टियों के नेताओं उनकी रणनीति को लेकर की बातचीत.

political parties favour 100 pc voting in agra
political parties favour 100 pc voting in agra

आगरा: यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) को लेकर राजनीतिक दलों ने समीकरण बिठाने शुरू कर दिये हैं. 'यूथ' और 'बूथ' पर हर पार्टी का 'मिशन-2022' निर्भर है. हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे. मतदान प्रतिशत भी बढ़े. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के साथ ही सभी राजनीतिक दल इस दिशा में कार्य कर रहे हैं, जिससे आगरा में शत-प्रतिशत मतदान हो सके.

आगरा में शत-प्रतिशत मतदान के लिए रणनीति

आगरा में विधानसभा चुनाव (Agra Assembly Elections 2022) को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद के जिम्मेदार नेताओं से विशेष बातचीत की. सभी दलों का फोकस नए वोटर बनाने और मतदान को लेकर जागरूकता है. पार्टियां 2017 के विधानसभा चुनाव में हुए 64.94 % के मुकाबले 2022 में मतदान बढ़ाने पर जोर दे रही हैं.

आगरा में शत प्रतिशत मतदान पर जोर
आगरा में शत प्रतिशत मतदान पर जोर
प्रदेशभर में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत बीएलओ डोर-टू-डोर दस्तक दे रहे हैं. नए मतदाताओं को जोड़ने के साथ ही, मृतकों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं.

भाजपा बूथ स्तर पर लगा रही शिविर
भाजपा आगरा महानगर उपाध्यक्ष मुनेंद्र जादौन ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व से मिले निर्देश पर जिला और महानगर में मतदाता शिविर लगाए जा रहे हैं. पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर शिविर लगा रहे हैं. जिससे हर बूथ पर ऐसा कोई व्यक्ति न रहे, जिसकी उम्र 18 हो गई है. युवाओं के वोट बनवा कर निर्वाचन आयोग कार्यालय भेजे जा रहे हैं. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और तमाम संगठनों के साथ मिलकर मतदाता पहचान पत्र बनवाने व मतदान के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसमें पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोगों को यही समझा रहे हैं कि 2022 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में भागीदारी करें. मतदान का प्रयोग करें, जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़े.

आगरा में जिलाधिकारी कार्यालय
आगरा में जिलाधिकारी कार्यालय
एक बूथ, दस यूथ के नारे संग कर रहे काम सपा आगरा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने बताया कि पार्टी की ओर से हर बूथ स्तर पर बीएलए बनाए हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक 'बूथ', दस 'यूथ' का नारा दिया है. सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बस्ती, मोहल्ले और कॉलोनियों में शिविर लगाकर नए वोट बनवाने के साथ ही जिन वोटर्स के नाम मतदाता सूची से कट गए हैं. उन्हें वोटर लिस्ट में जुड़वाने काम कर रहे हैं. आगरा में सपा ने खूब नए मतदाताओं के वोट बनवाए हैं. सपा ने कैंप लगाने के साथ ही ऑनलाइन भी बहुत नए वोट बनवाए हैं. हमें इस बार पूरी उम्मीद है कि वोट प्रतिशत बढ़ेगा. सरकार जिस तरह से महंगाई रोकने में नाकाम है. सभी इससे त्रस्त हैं. घर-घर जाकर मतदान जागरूकता कार्यक्रम आगरा शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष नंदलाल भारती का कहना है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश हैं कि शत प्रतिशत मतदान हो. इसको लेकर महानगर अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारी, फ्रंटल संगठन अध्यक्षों और वार्ड अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि बूथ स्तर पर जाकर लोगों को जागरूक करें. इसको लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इस बार पूरी उम्मीद है कि आगरा ही नहीं, प्रदेश भर में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ेगा. इसको लेकर कांग्रेस हर संभव प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें- UP में लॉ एंड ऑर्डर बनते रहे हैं सियासी मुद्दा, अब 'ठोको पॉलिसी' पर पॉलिटिक्स



रालोद यूं कर रही जागरूक
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) की जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर का कहना है कि लगातार पार्टी की ओर से नए मतदाताओं को जागरूक करने और उनके वोट बनवाने का काम किया जा रहा है. रालोद की मंशा आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने की है. इसको लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं.

आगरा में विधानसभा चुनाव का वोटिंग प्रतिशत

सालवोटिंग प्रतिशत
201261.50
201764.94


आगरा विधानसभा चुनाव 2017 में वोटिंग प्रतिशत

विधानसभावोटिंग प्रतिशत
एत्मादपुर67.76
आगरा छावनी59.13
आगरा उत्तर58.35
आगरा दक्षिण62.26
आगरा ग्रामीण63.86
फतेहपुर सीकरी67.81
फतेहाबाद70.51
बाह60.00
खेरागढ़64.17


आगरा जिले में नौ विधानसभा हैं. जिनमें 33.90 लाख मतदाता हैं. जिसमें 18,45,554 पुरुष और 15,44,390 महिला मतदाता हैं. इसके साथ ही करीब 12,647 नए वोटर भी जुड़े हैं. जिले में 39,762 बुजुर्ग मतदाता हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) को लेकर राजनीतिक दलों ने समीकरण बिठाने शुरू कर दिये हैं. 'यूथ' और 'बूथ' पर हर पार्टी का 'मिशन-2022' निर्भर है. हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे. मतदान प्रतिशत भी बढ़े. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के साथ ही सभी राजनीतिक दल इस दिशा में कार्य कर रहे हैं, जिससे आगरा में शत-प्रतिशत मतदान हो सके.

आगरा में शत-प्रतिशत मतदान के लिए रणनीति

आगरा में विधानसभा चुनाव (Agra Assembly Elections 2022) को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद के जिम्मेदार नेताओं से विशेष बातचीत की. सभी दलों का फोकस नए वोटर बनाने और मतदान को लेकर जागरूकता है. पार्टियां 2017 के विधानसभा चुनाव में हुए 64.94 % के मुकाबले 2022 में मतदान बढ़ाने पर जोर दे रही हैं.

आगरा में शत प्रतिशत मतदान पर जोर
आगरा में शत प्रतिशत मतदान पर जोर
प्रदेशभर में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत बीएलओ डोर-टू-डोर दस्तक दे रहे हैं. नए मतदाताओं को जोड़ने के साथ ही, मृतकों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं.

भाजपा बूथ स्तर पर लगा रही शिविर
भाजपा आगरा महानगर उपाध्यक्ष मुनेंद्र जादौन ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व से मिले निर्देश पर जिला और महानगर में मतदाता शिविर लगाए जा रहे हैं. पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर शिविर लगा रहे हैं. जिससे हर बूथ पर ऐसा कोई व्यक्ति न रहे, जिसकी उम्र 18 हो गई है. युवाओं के वोट बनवा कर निर्वाचन आयोग कार्यालय भेजे जा रहे हैं. इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और तमाम संगठनों के साथ मिलकर मतदाता पहचान पत्र बनवाने व मतदान के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसमें पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोगों को यही समझा रहे हैं कि 2022 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में भागीदारी करें. मतदान का प्रयोग करें, जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़े.

आगरा में जिलाधिकारी कार्यालय
आगरा में जिलाधिकारी कार्यालय
एक बूथ, दस यूथ के नारे संग कर रहे काम सपा आगरा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने बताया कि पार्टी की ओर से हर बूथ स्तर पर बीएलए बनाए हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक 'बूथ', दस 'यूथ' का नारा दिया है. सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बस्ती, मोहल्ले और कॉलोनियों में शिविर लगाकर नए वोट बनवाने के साथ ही जिन वोटर्स के नाम मतदाता सूची से कट गए हैं. उन्हें वोटर लिस्ट में जुड़वाने काम कर रहे हैं. आगरा में सपा ने खूब नए मतदाताओं के वोट बनवाए हैं. सपा ने कैंप लगाने के साथ ही ऑनलाइन भी बहुत नए वोट बनवाए हैं. हमें इस बार पूरी उम्मीद है कि वोट प्रतिशत बढ़ेगा. सरकार जिस तरह से महंगाई रोकने में नाकाम है. सभी इससे त्रस्त हैं. घर-घर जाकर मतदान जागरूकता कार्यक्रम आगरा शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष नंदलाल भारती का कहना है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश हैं कि शत प्रतिशत मतदान हो. इसको लेकर महानगर अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारी, फ्रंटल संगठन अध्यक्षों और वार्ड अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि बूथ स्तर पर जाकर लोगों को जागरूक करें. इसको लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इस बार पूरी उम्मीद है कि आगरा ही नहीं, प्रदेश भर में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ेगा. इसको लेकर कांग्रेस हर संभव प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें- UP में लॉ एंड ऑर्डर बनते रहे हैं सियासी मुद्दा, अब 'ठोको पॉलिसी' पर पॉलिटिक्स



रालोद यूं कर रही जागरूक
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) की जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर का कहना है कि लगातार पार्टी की ओर से नए मतदाताओं को जागरूक करने और उनके वोट बनवाने का काम किया जा रहा है. रालोद की मंशा आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने की है. इसको लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं.

आगरा में विधानसभा चुनाव का वोटिंग प्रतिशत

सालवोटिंग प्रतिशत
201261.50
201764.94


आगरा विधानसभा चुनाव 2017 में वोटिंग प्रतिशत

विधानसभावोटिंग प्रतिशत
एत्मादपुर67.76
आगरा छावनी59.13
आगरा उत्तर58.35
आगरा दक्षिण62.26
आगरा ग्रामीण63.86
फतेहपुर सीकरी67.81
फतेहाबाद70.51
बाह60.00
खेरागढ़64.17


आगरा जिले में नौ विधानसभा हैं. जिनमें 33.90 लाख मतदाता हैं. जिसमें 18,45,554 पुरुष और 15,44,390 महिला मतदाता हैं. इसके साथ ही करीब 12,647 नए वोटर भी जुड़े हैं. जिले में 39,762 बुजुर्ग मतदाता हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.