आगरा : जनपद स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में पांच दिन पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन के कार्यकर्ताओं ने कुलपति की कुर्सी पर बैठकर सभा की थी. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फोटो वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया. इसके बाद शनिवार को एनएसयूआई संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
उनका कहना था कि जब हम बैठक करने के लिए परमिशन मांगते हैं तो हमें विश्वविद्यालय प्रशासन परमिशन नहीं देता. सरकार के दबाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों को अतिथि गृह में बैठक करने की परमिशन दी गई. वायरल फोटो में साफ दिख रहा है कि अतिथि गृह में कुलपति की कुर्सी पर बैठकर सभा की जा रही है. इसका हम विरोध व कार्रवाई की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी कुलपति की मर्यादा को भंग किया, उस पर कठोर कार्रवाई हो. इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने पल्ला झाड़ लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि किसी भी प्रकार की इजाजत नहीं ली थी. इस तरह की बैठक की उन्हें जानकारी नहीं है. पूरे मामले की जांच कराएंगे यदि मामला सही होता है तो कार्रवाई की जाएगी.
कुलपति की कुर्सी पर सभा करने की फोटो वायरल : एनएसयूआई संगठन के जिलाध्यक्ष सतीश सिकरवार ने बताया कि पांच दिन पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर की कार्यसमिति की बैठक विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर के अतिथि गृह में हुई थी. इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एबीवीपी संगठन के कार्यकर्ता कुलपति की कुर्सी पर बैठकर बैठक कर रहे हैं. कुलपति की कुर्सी पर बैठने का अधिकार किसी को भी नहीं होता है. उसके बावजूद संगठन के लोगों ने बैठक की.
सरकार के दबाव में विश्वविद्यालय प्रशासन : एनएसयूआई संगठन के कार्यकर्ताओं ने अतिथि गृह के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश कार्य समिति व जिला कार्यसमिति की बैठक करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को लेटर दिया था कि हमें भी परमिशन दी जाए. हमारे संगठन के लोगों को बैठक करने के लिए परमिशन नहीं दी गई. दो दिन पहले ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन के कार्यकर्ता द्वारा चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव को धमकी भी दी गई थी. खंदारी परिसर में छात्रों को पीटा भी गया. आए दिन विद्यार्थी परिषद के लोगों की गुंडागर्दी सामने आती है. विश्वविद्यालय प्रशासन सरकार के दबाव में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ें : स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए समितियां तो बनीं लेकिन रहीं सिर्फ दिखावे की !
विश्वविद्यालय प्रशासन ने पल्ला झाड़ा : डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अतिथि गृह में किसी भी संगठन ने बैठक करने के लिए परमिशन नहीं मांगी थी. यदि बैठक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुई है तो इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. बैठक किसके आदेश पर हुई, इसकी भी जांच कराई जाएगी. मामले में सत्यता पाए जाने पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप