ETV Bharat / city

आगरा में कोरोना संक्रमित एक और बुजुर्ग की मौत, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1185 - आगरा कोरोना वायरस ताजा अपडेट

आगरा जिले में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी थी. इस प्रकार जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 85 हो गया है. साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1185 हो गई है.

agra news
कोरोना से बुजुर्ग की मौत.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:39 AM IST

आगरा: जिले में 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमित एक और बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में बुजुर्ग को भर्ती कराया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 85 हो गया है. शुक्रवार रात डीएम ने सात नए कोरोना संक्रमित की जानकारी दी. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1185 हो गई है.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि सिकंदरा क्षेत्र निवासी कोरोना संक्रमित 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. बुजुर्ग को सांस में परेशानी थी. तबियत बिगड़ने पर बुजुर्ग को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान हालत बिगड़ती चली गई और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.

अस्थाई जेल के तीन कैदी सहित सात संक्रमित
जिले की दिनभर में आई कोरोना की रिपोर्ट के मुताबिक, सात नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें तीन एमडी जैन इंटर कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल के कैदी हैं. इसके साथ ही श्याम नगर (बोदला रोड), बेलनगंज, माधवकुंज और मोती कटरा का एक-एक संक्रमित हैं. सभी संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराई जा रही है.

आगरा: जिले में 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमित एक और बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में बुजुर्ग को भर्ती कराया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 85 हो गया है. शुक्रवार रात डीएम ने सात नए कोरोना संक्रमित की जानकारी दी. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1185 हो गई है.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि सिकंदरा क्षेत्र निवासी कोरोना संक्रमित 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. बुजुर्ग को सांस में परेशानी थी. तबियत बिगड़ने पर बुजुर्ग को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान हालत बिगड़ती चली गई और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.

अस्थाई जेल के तीन कैदी सहित सात संक्रमित
जिले की दिनभर में आई कोरोना की रिपोर्ट के मुताबिक, सात नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें तीन एमडी जैन इंटर कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल के कैदी हैं. इसके साथ ही श्याम नगर (बोदला रोड), बेलनगंज, माधवकुंज और मोती कटरा का एक-एक संक्रमित हैं. सभी संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.