आगरा: जनपद में अमृत सरोवर योजना के तहत पहला 'अमृत सरोवर' बनकर तैयार हो रहा है. नगर निगम करीब एक करोड़ रुपये की लागत से सिंकदरा में एक तालाब को विकसित कर रहा है. जिसे नगर निगम की ओर से पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है. यह तालाब मुगल बादशाह अकबर के मकबरा ठीक सामने है. नगर निगम यहां पर पौधरोपण के साथ ही बारिश के पानी का संचय करेगा. इसके साथ ही क्षेत्र में जल भराव की समस्या और कूड़ा निस्तारण के लिए भी बेहतर काम किया है.
बता दें कि देशभर में जल जीवन मिशन के चलते बारिश के पानी को संचय करने का अभियान चल रहा है. बारिश से पहले नगर निगम ने सिंकदरा में अमृत सरोवर का काम लगभग पूरा कर लिया है. इससे स्थानीय लोगो को गंदगी, बदबू और कचरे की समस्या से छुटकारा मिल गया है. जल्द ही अन्य तलाब भी निगम की ओर से विकसित किए जाएंगे.
![निर्माणाधीन अमृत सरोवर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-03-amrit-sarover-special-story-pkg-7203925_29062022141316_2906f_1656492196_370.jpg)
![काम करते मजदूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-03-agra-amrit-sarovar-special-story-pkg-7203925_29062022144014_2906f_1656493814_61.jpg)
![आगरा का पहल अमृत सरोवर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-03-agra-amrit-sarovar-special-story-pkg-7203925_29062022144014_2906f_1656493814_58.jpg)
जिसे दूर जाकर बड़े नाले में जोड़ा गया है. इससे यहां की जलभराव की समस्या भी दूर होगी. यहां पर कचरा भी नहीं दिखेगा. लोगों के लिए एतिहासिक सिकंदरा स्मारक के पास ही एक नया पिकनिक स्पॉट बन गया है. इस बारे में स्थानीय निवासी एनडी शर्मा का कहना है कि, इस तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करना सराहनीय कार्य है. इसलिए क्षेत्र की जनता स्थानीय पार्षद और नगर निगम अधिकारियों की तरीफ करती है.
![काम करते मजदूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-03-agra-amrit-sarovar-special-story-pkg-7203925_29062022144014_2906f_1656493814_799.jpg)
नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि शहर के तमाम तालाबों से अतिक्रमण हटाकर उन्हें विकसित किया जा रहा है. कई तालाब की जमीन का विवाद कोर्ट में चल रहा है. इसके साथ ही नगर निगम ने शहर का पहला अमृत सरोवर सिकंदरा क्षेत्र के तालाब को विकसित करके बनाया है. ऐसे ही अन्य तालाब को भी अमृत सरोवर बनाया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप