आगरा: जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत नगला भरी के उटगंन नदी में अवैध खनन की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस को देखकर खनन माफिया जेसीबी मशीन को छोड़कर भाग गए. पुलिस ने जेसीबी मशीन जब्त कर ली.
थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला भरी के उटगंन नदी बीहड़ में दो दिन पहले रात के समय चोरी चुपके जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉलियों से माफिया अवैध खनन कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर बसई अरेला थाना प्रभारी तेजवीर सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही खनन माफिया अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से भाग निकले. वो जेसीबी मशीन छोड़कर चले गये.
पुलिस ने मौके से जेसीबी मशीन जब्त कर ली. टायर पंचर होने के कारण पुलिस जेसीबी मशीन को थाने नहीं ले जा पायी. पिछले दो दिन से जेसीबी मशीन वहीं खड़ी थीं. बुधवार को आगरा पुलिस ने क्रेन को मौका-ए-वारदात से जेसीबी मशीन को क्रेन से खींचकर थाने लाया गया. पुलिस खनन माफियाओं को ढूंढ रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप