ETV Bharat / city

नहीं की गई व्यवस्था तो 11 जुलाई को करेंगे सड़क जाम: राजेश्वर महादेव मंदिर कमेटी - History of Rajeshwar Temple

सावन का महीना शुरु होने वाला है. सावन में सोमवार का बहुत महत्व रहता है. आगरा में सबसे प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के पहले सोमवार के दिन मेले का आयोजन किया जाना है लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी है.

etv bharat
राजेश्वर महादेव मंदिर कमेटी के सदस्य
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 7:36 PM IST

आगरा: सावन के सोमवार शुरू होने वाले हैं और जिले में यह सावन के चारों सोमवार बड़े ही विशेष होते हैं क्योंकि जनपद में सावन के चारों सोमवार के दिन प्रसिद्ध चारों महादेव मंदिर पर मेले का आयोजन किया जाता है. आगरा के सबसे प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के पहले सोमवार के दिन मेले का आयोजन किया जाना है लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके बाद राजेश्वर महादेव मंदिर मेला कमेटी के सदस्यों ने यह ऐलान किया कि अगर व्यवस्था जल्द नहीं होती है तो 11 जुलाई को हम मंदिर कमेटी के सदस्य सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन हमें किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं करा रहा. मेला लगाने के लिए भी हमें आगरा एसएसपी परमिशन तक भी नहीं दे रहे हैं. इसलिए मजबूरन हमें सड़क जाम करने का एलान करना पड़ रहा है.


18 तारीख को लगना है प्राचीन राजेश्वर मेला
प्राचीन राजेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डीके वशिष्ट ने बताया कि 18 जुलाई को सावन के पहले सोमवार के दिन राजेश्वर महादेव मंदिर पर मेले का आयोजन होना है. ग्रामीण क्षेत्रों से और देश और विदेश से भक्त प्राचीन राजेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना जलाभिषेक करने के लिए आते हैं और हर साल राजपुर क्षेत्र में एक विशाल मेले का आयोजन भी किया जाता है.

इसे भी पढ़ेंः आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में पल्लवी पटेल, पहले से हालत स्थिर

इसमें महिलाएं और बच्चों की संख्या अधिक होती है. मेला लगने के कुछ दिन शेष है लेकिन क्षेत्र में अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. हर जगह जलभराव की स्थिति बन हुई है. कूड़े के ढेर लगे हैं. स्ट्रीट लाइट बंद है. सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण है, जहां मेला लगना है सभी नाली चौक पड़ी हैं, जिससे आने- जाने वाले भक्तों को भारी संकट का सामना करना पड़ता है. प्रशासन ने किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है.

सड़क जाम करने का किया ऐलान
प्रचीन राजेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डीके वशिष्ट ने कहा प्रशासन यदि हमें किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराता है तो हमारे पास सिर्फ एक मात्र रास्ता बचा है कि 11 जुलाई को हम सड़क जाम करेंगे. जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा क्योंकि प्रशासन के यह नए अधिकारी इनको राजेश्वर मंदिर की इतिहास के बारे में नहीं पता.

पहले सावन का महीना शुरू होने से पहले ही हर विभाग के अधिकारी यहां 2 दिन बाद आकर जायजा लेते थे और अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सुविधा उपलब्ध करा देते हैं लेकिन अभी तक प्रशासन का एक भी व्यक्ति यहां पर नहीं आया है. इसलिए हम सड़क जाम करने का एलान करते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: सावन के सोमवार शुरू होने वाले हैं और जिले में यह सावन के चारों सोमवार बड़े ही विशेष होते हैं क्योंकि जनपद में सावन के चारों सोमवार के दिन प्रसिद्ध चारों महादेव मंदिर पर मेले का आयोजन किया जाता है. आगरा के सबसे प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के पहले सोमवार के दिन मेले का आयोजन किया जाना है लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके बाद राजेश्वर महादेव मंदिर मेला कमेटी के सदस्यों ने यह ऐलान किया कि अगर व्यवस्था जल्द नहीं होती है तो 11 जुलाई को हम मंदिर कमेटी के सदस्य सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन हमें किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं करा रहा. मेला लगाने के लिए भी हमें आगरा एसएसपी परमिशन तक भी नहीं दे रहे हैं. इसलिए मजबूरन हमें सड़क जाम करने का एलान करना पड़ रहा है.


18 तारीख को लगना है प्राचीन राजेश्वर मेला
प्राचीन राजेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डीके वशिष्ट ने बताया कि 18 जुलाई को सावन के पहले सोमवार के दिन राजेश्वर महादेव मंदिर पर मेले का आयोजन होना है. ग्रामीण क्षेत्रों से और देश और विदेश से भक्त प्राचीन राजेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना जलाभिषेक करने के लिए आते हैं और हर साल राजपुर क्षेत्र में एक विशाल मेले का आयोजन भी किया जाता है.

इसे भी पढ़ेंः आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में पल्लवी पटेल, पहले से हालत स्थिर

इसमें महिलाएं और बच्चों की संख्या अधिक होती है. मेला लगने के कुछ दिन शेष है लेकिन क्षेत्र में अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. हर जगह जलभराव की स्थिति बन हुई है. कूड़े के ढेर लगे हैं. स्ट्रीट लाइट बंद है. सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण है, जहां मेला लगना है सभी नाली चौक पड़ी हैं, जिससे आने- जाने वाले भक्तों को भारी संकट का सामना करना पड़ता है. प्रशासन ने किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है.

सड़क जाम करने का किया ऐलान
प्रचीन राजेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डीके वशिष्ट ने कहा प्रशासन यदि हमें किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराता है तो हमारे पास सिर्फ एक मात्र रास्ता बचा है कि 11 जुलाई को हम सड़क जाम करेंगे. जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा क्योंकि प्रशासन के यह नए अधिकारी इनको राजेश्वर मंदिर की इतिहास के बारे में नहीं पता.

पहले सावन का महीना शुरू होने से पहले ही हर विभाग के अधिकारी यहां 2 दिन बाद आकर जायजा लेते थे और अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सुविधा उपलब्ध करा देते हैं लेकिन अभी तक प्रशासन का एक भी व्यक्ति यहां पर नहीं आया है. इसलिए हम सड़क जाम करने का एलान करते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.