आगराः शमसाबाद में खाद्य विभाग ने नकली खोया करोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खाद्य विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि शमसाबाद क्षेत्र में नकली खोया बनाया जा रहा है और उसे पूरे जिले में खपाया जा रहा है.
मुखबिर की पुख्ता सूचना के बाद विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर छापामारी की तो अधिकारियों की भी आंखे खुली की खुली रह गईं. बंद कारखाने के अंदर नकली खोया बनाने की भट्टियां सुलग रहीं थी, जिन पर खोया बनाया जा रहा था. छापामारी की सूचना पहले ही लीक हो गई जिससे कारखाना संचालक मौके से फरार हो गया. टीम ने मौके से भारी मात्रा में नकली खोया के साथ पाउडर और रिफाइंड बरामद किया है. वहीं बरामद खोए के सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं.
पढ़ेंः-आगरा: 25 हजार के लिए की गई थी बीजेपी महिला नेता की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
लगातार नकली खोया बनाने की सूचना मिल रही था, जिसके बाद आज कार्रवाई की गई. कारखाने के अंदर चार भट्ठियां सुलग रहीं थी जिन्हें बंद करवा दिया गया है. मौके से एक संदिग्ध घोल भी बरामद हुआ है, जिससे नकली खोया बनाने की आशंका है. कारखाना संचालक मौके से फरार हो गया है. सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो माल बरामद हुआ है उसे सीज कर दिया गया है.
-मनोज वर्मा, जिला अभिहित अधिकारी