ETV Bharat / city

आगराः खाद्य विभाग की छापेमारी, भारी मात्रा में नकली खोया के साथ संदिग्ध घोल बरामद

उत्तर प्रदेश के आगरा में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली खोया बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. खाद्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 11:12 PM IST

आगरा में नकली खोया बरामद.

आगराः शमसाबाद में खाद्य विभाग ने नकली खोया करोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खाद्य विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि शमसाबाद क्षेत्र में नकली खोया बनाया जा रहा है और उसे पूरे जिले में खपाया जा रहा है.

आगरा में खाद्य विभाग ने की नकली खोया कारोबार का भंडाफोड़.


मुखबिर की पुख्ता सूचना के बाद विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर छापामारी की तो अधिकारियों की भी आंखे खुली की खुली रह गईं. बंद कारखाने के अंदर नकली खोया बनाने की भट्टियां सुलग रहीं थी, जिन पर खोया बनाया जा रहा था. छापामारी की सूचना पहले ही लीक हो गई जिससे कारखाना संचालक मौके से फरार हो गया. टीम ने मौके से भारी मात्रा में नकली खोया के साथ पाउडर और रिफाइंड बरामद किया है. वहीं बरामद खोए के सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

पढ़ेंः-आगरा: 25 हजार के लिए की गई थी बीजेपी महिला नेता की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

लगातार नकली खोया बनाने की सूचना मिल रही था, जिसके बाद आज कार्रवाई की गई. कारखाने के अंदर चार भट्ठियां सुलग रहीं थी जिन्हें बंद करवा दिया गया है. मौके से एक संदिग्ध घोल भी बरामद हुआ है, जिससे नकली खोया बनाने की आशंका है. कारखाना संचालक मौके से फरार हो गया है. सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो माल बरामद हुआ है उसे सीज कर दिया गया है.
-मनोज वर्मा, जिला अभिहित अधिकारी

आगराः शमसाबाद में खाद्य विभाग ने नकली खोया करोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खाद्य विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि शमसाबाद क्षेत्र में नकली खोया बनाया जा रहा है और उसे पूरे जिले में खपाया जा रहा है.

आगरा में खाद्य विभाग ने की नकली खोया कारोबार का भंडाफोड़.


मुखबिर की पुख्ता सूचना के बाद विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर छापामारी की तो अधिकारियों की भी आंखे खुली की खुली रह गईं. बंद कारखाने के अंदर नकली खोया बनाने की भट्टियां सुलग रहीं थी, जिन पर खोया बनाया जा रहा था. छापामारी की सूचना पहले ही लीक हो गई जिससे कारखाना संचालक मौके से फरार हो गया. टीम ने मौके से भारी मात्रा में नकली खोया के साथ पाउडर और रिफाइंड बरामद किया है. वहीं बरामद खोए के सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

पढ़ेंः-आगरा: 25 हजार के लिए की गई थी बीजेपी महिला नेता की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

लगातार नकली खोया बनाने की सूचना मिल रही था, जिसके बाद आज कार्रवाई की गई. कारखाने के अंदर चार भट्ठियां सुलग रहीं थी जिन्हें बंद करवा दिया गया है. मौके से एक संदिग्ध घोल भी बरामद हुआ है, जिससे नकली खोया बनाने की आशंका है. कारखाना संचालक मौके से फरार हो गया है. सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो माल बरामद हुआ है उसे सीज कर दिया गया है.
-मनोज वर्मा, जिला अभिहित अधिकारी

Intro:जिला आगरा के शमसाबाद में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्यवाई की. विभाग ने नकली खोआ बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. खाद्य विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि शमसाबाद क्षेत्र में नकली खोआ बनाया जा रहा है और उसे पूरे जिले में खपाया जा रहा है.Body:नकली खोए के कारखाने पर छापा,

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी,

भारी मात्रा में खोए के साथ मिल्क पाउडर और रिफाइंड बरामद,

कारखाना संचालक मौके से फरार,

काफी समय से नकली खोवा बनने की मिल रही थी सूचना ,

शमसाबाद क्षेत्र के आगरा रोड का मामला

जिला आगरा के शमसाबाद में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्यवाई की. विभाग ने नकली खोआ बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. खाद्य विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी कि शमसाबाद क्षेत्र में नकली खोआ बनाया जा रहा है और उसे पूरे जिले में खपाया जा रहा है.
मुखबिर की पुख्ता सूचना के बाद विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर छापामार कार्यवाई की तो अधिकारियों की भी आँखे खुली की खुली रह गई. बंद कारखाने के अंदर नकली खोआ बनाने की भट्टियां सुलग रही थी, जिन पर खोआ बनाया जा रहा था. लेकिन छापामार कार्यवाई से पहले सूचना लीक हो गई है और कारखाना संचालक फरार हो गया. टीम ने मौके से भारी मात्रा में नकली खोआ के साथ पाउडर और रिफाइंड बरामद किया है. वहीं बरामद खोए के सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजे गए है. जिला अभिहित अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि लगातार मिल रही नकली खोआ बनाने की सूचना के बाद कार्यवाई की गई है. कारखाने के अंदर 4 भट्टियां सुलग रही थी जिन्हें बंद करवा दिया गया है. मौके से एक संदिग्ध घोल भी बरामद हुआ है जिससे नकली खोआ बनाने की आशंका है. कारखाना संचालक मौके से फरार हो गया है. सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद इसके खिलाफ सख्त कार्यवाई कराई जाएगी साथ जो माल बरामद हुआ है उसे सीज कर दिया गया है.

बाईट-मनोज वर्मा-जिला अभिहित अधिकारी खाद्य विभाग आगराConclusion:बाईट-मनोज वर्मा-जिला अभिहित अधिकारी खाद्य विभाग आगरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.