ETV Bharat / city

आगरा में रेप के बाद हत्या का आरोप, पुलिस को मिले बच्ची के हत्यारे के अहम सुराग - agra crime news

पांच साल की बच्ची की आगरा में रेप के बाद हत्या कर दी गयी. बच्ची का शव सरसों के खेत में मिला. आगरा एसएसपी (Agra SSP) सुधीर कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण पता चल पाएगा.

murder after rape in agra
murder after rape in agra
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 7:42 PM IST

आगरा: यहां एक पांच साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या (Rape in Agra) कर दी गई. बच्ची परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए पहुंची थी. बच्ची का बदमाशों ने शादी की जगह से अपहरण किया था. सुबह शादी के स्थल से करीब 300 मीटर दूरी पर बच्ची का शव लोगों को मिला.

जानकारी देते आगरा एसएसपी सुधीर कुमार

ये रूह को झकझोर देने वाली वारदात आगरा मलपुरा थाना क्षेत्र में हुई. बुधवार को यहां एक शादी थी. इसमें शामिल होने के लिए दुल्हन का चचेरा भाई अपनी पांच साल की बेटी और परिवार के साथ शामिल हुआ था. बच्ची के पिता का कहना है कि रात 11 बजे तक बच्ची डीजे के गानों पर डांस कर रही थी. इसके बाद वो अचानक वह गायब हो गई. उसे काफी ढूंढा गया, लेकिन वो नहीं मिली. जब सुबह होने के बाद भी बच्ची नहीं मिली, तो परिवार के लोगों ने स्थानीय पुलिस चौकी पर बच्ची के लापता होने की जानकारी दी.

खेत में सुराग तलाशते पुलिसकर्मी
खेत में सुराग तलाशते पुलिसकर्मी

गुरुवार सुबह करीब 10 बजे किसी ग्रामीण ने पुलिस को फोन करके बताया कि सरसों के खेत में एक बच्ची का शव (Murder in Agra) मिला है. पुलिस और बच्ची के घरवाले मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए. बच्ची का शव झाड़ियों में मिला और उसके तन पर केवल नाममात्र ही कपड़े थे. पिता ने आरोप लगाया कि बच्ची की रेप के बाद हत्या की गयी. बच्ची की लाश शादी समारोह की जगह से करीब 300 मीटर दूर मिली.

आगरा का मलपुरा थाना
आगरा का मलपुरा थाना

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: जानिए अमेठी की गौरीगंज विधानसभा सीट पर इस बार क्या बन सकता है चुनावी समीकरण ?

रेप के बाद बच्ची की हत्या की जानकारी मिलने पर पर एसएसपी सुधीर कुमार मौका-ए-वारदात पर पुलिस बल के साथ पहुंचे. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. एसएसपी ने ईटीवी भार से कहा कि जांच कर रही टीम को कुछ अहम सुराग मिले हैं. पुलिस शादी में आए रिश्तेदारों के बारे में भी पूछताछ कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: यहां एक पांच साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या (Rape in Agra) कर दी गई. बच्ची परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए पहुंची थी. बच्ची का बदमाशों ने शादी की जगह से अपहरण किया था. सुबह शादी के स्थल से करीब 300 मीटर दूरी पर बच्ची का शव लोगों को मिला.

जानकारी देते आगरा एसएसपी सुधीर कुमार

ये रूह को झकझोर देने वाली वारदात आगरा मलपुरा थाना क्षेत्र में हुई. बुधवार को यहां एक शादी थी. इसमें शामिल होने के लिए दुल्हन का चचेरा भाई अपनी पांच साल की बेटी और परिवार के साथ शामिल हुआ था. बच्ची के पिता का कहना है कि रात 11 बजे तक बच्ची डीजे के गानों पर डांस कर रही थी. इसके बाद वो अचानक वह गायब हो गई. उसे काफी ढूंढा गया, लेकिन वो नहीं मिली. जब सुबह होने के बाद भी बच्ची नहीं मिली, तो परिवार के लोगों ने स्थानीय पुलिस चौकी पर बच्ची के लापता होने की जानकारी दी.

खेत में सुराग तलाशते पुलिसकर्मी
खेत में सुराग तलाशते पुलिसकर्मी

गुरुवार सुबह करीब 10 बजे किसी ग्रामीण ने पुलिस को फोन करके बताया कि सरसों के खेत में एक बच्ची का शव (Murder in Agra) मिला है. पुलिस और बच्ची के घरवाले मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए. बच्ची का शव झाड़ियों में मिला और उसके तन पर केवल नाममात्र ही कपड़े थे. पिता ने आरोप लगाया कि बच्ची की रेप के बाद हत्या की गयी. बच्ची की लाश शादी समारोह की जगह से करीब 300 मीटर दूर मिली.

आगरा का मलपुरा थाना
आगरा का मलपुरा थाना

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: जानिए अमेठी की गौरीगंज विधानसभा सीट पर इस बार क्या बन सकता है चुनावी समीकरण ?

रेप के बाद बच्ची की हत्या की जानकारी मिलने पर पर एसएसपी सुधीर कुमार मौका-ए-वारदात पर पुलिस बल के साथ पहुंचे. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. एसएसपी ने ईटीवी भार से कहा कि जांच कर रही टीम को कुछ अहम सुराग मिले हैं. पुलिस शादी में आए रिश्तेदारों के बारे में भी पूछताछ कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.