ETV Bharat / city

प्राइमरी स्कूल की नवनिर्मित बाउंड्रीवॉल गिरने से बुजुर्ग घायल, बाल-बाल बचे मैदान में खेल रहे बच्चे - आगरा लेटेस्ट न्यूज

आगरा के जैतपुर ब्लॉक के अंतर्गत एक प्राथमिक विद्यालय में अचानक बाउंड्रीवॉल गिरने से एक बुजुर्ग घायल हो गया. इस दौरान पास में खेल रहे स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए और एक बड़ा हादसा होने से टल गया. ग्रामीणों ने बाउंड्रीवॉल में ठेकेदार पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
प्राइमरी स्कूल की गिरी नवनिर्मित बाउंड्री वॉल
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 10:40 AM IST

आगरा: जैतपुर ब्लॉक के अंतर्गत रामकुआं गांव के प्राथमिक विद्यालय में अचानक बाउंड्रीवॉल गिरने से एक बुजुर्ग घायल हो गया. इस दौरान पास में खेल रहे स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए और एक बड़ा हादसा होने से टल गया. ग्रामीणों ने बाउंड्रीवॉल में ठेकेदार पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जैतपुर ब्लॉक के अंतर्गत रामकुआं गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीते दिनों से बाउंड्रीवॉल का निर्माण चल रहा था. शुक्रवार को 6 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल अचानक गिर पड़ी. बाउंड्रीवॉल गिरने से पास में ही बैठा बुजुर्ग लाखन सिंह घायल हो गया. वहीं, स्कूल के मैदान में बाउंड्रीवॉल के नजदीक खेल रहे स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया. स्कूल की बाउंड्रीवॉल गिरने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण जुट गए. इस दौरान उन्होंने बाउंड्रीवॉल में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए ठेकेदार के खिलाफ हंगामा करने लगे. उन्होंने निर्माण कार्य भी रुकवा दिया.

प्राइमरी स्कूल की गिरी नवनिर्मित बाउंड्री वॉल

यह भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसाः दो बस आमने-सामने टकराई, सिपाही समेत चार की मौत

ग्रामीणों का आरोप है कि शुरू से ही बाउंड्रीवॉल का निर्माण घटिया सामग्री से चल रहा है. घटिया सीमेंट, हल्की क्वालिटी की सरिया, घटिया बालू और घटिया पीली ईंट लगाई जा रही है. बिना किसी मानक निर्माण कार्य चल रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार इसकी शिकायत पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जैतपुर ब्लॉक के अंतर्गत रामकुआं गांव के प्राथमिक विद्यालय में अचानक बाउंड्रीवॉल गिरने से एक बुजुर्ग घायल हो गया. इस दौरान पास में खेल रहे स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए और एक बड़ा हादसा होने से टल गया. ग्रामीणों ने बाउंड्रीवॉल में ठेकेदार पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जैतपुर ब्लॉक के अंतर्गत रामकुआं गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीते दिनों से बाउंड्रीवॉल का निर्माण चल रहा था. शुक्रवार को 6 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल अचानक गिर पड़ी. बाउंड्रीवॉल गिरने से पास में ही बैठा बुजुर्ग लाखन सिंह घायल हो गया. वहीं, स्कूल के मैदान में बाउंड्रीवॉल के नजदीक खेल रहे स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया. स्कूल की बाउंड्रीवॉल गिरने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण जुट गए. इस दौरान उन्होंने बाउंड्रीवॉल में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए ठेकेदार के खिलाफ हंगामा करने लगे. उन्होंने निर्माण कार्य भी रुकवा दिया.

प्राइमरी स्कूल की गिरी नवनिर्मित बाउंड्री वॉल

यह भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसाः दो बस आमने-सामने टकराई, सिपाही समेत चार की मौत

ग्रामीणों का आरोप है कि शुरू से ही बाउंड्रीवॉल का निर्माण घटिया सामग्री से चल रहा है. घटिया सीमेंट, हल्की क्वालिटी की सरिया, घटिया बालू और घटिया पीली ईंट लगाई जा रही है. बिना किसी मानक निर्माण कार्य चल रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार इसकी शिकायत पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.