आगरा: एत्माददौला थाना क्षेत्र में नर्सिंग होम चलाने वाले एक डॉक्टर मंगलवार रात को लापता हो गए. चिकित्सक के मोबाइल की अंतिम लोकेशन राजस्थान की सीमा से सटे सैंया की मिली. इसके बाद चिकित्सक का मोबाइल बंद हो गया. इसके बाद आगरा पुलिस की टीम ने राजस्थान की सीमा पर डेरा डाल दिया.
परिजनों ने पीएमओ और मुख्यमंत्री को ट्वीट करके, डॉ. उमाकांत गुप्ता को ढूंढने में मदद करने की मांग की. ट्रांस यमुना कालोनी फेज़-टू निवासी डॉ. उमाकांत गुप्ता का यमुनापार में आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर विद्या नर्सिंग होम है. वो सर्जन हैं और उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. अचानक डॉ. उमाकांत गुप्ता के लापता होने के कारण परिवार के लोग परेशान हैं.
डॉ विद्या गुप्ता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे उनके पति डॉ. उमाकांत गुप्ता रोज की तरह घर से अस्पतालों में राउंड के लिए निकले थे. इसके बाद जब वो रात 11 बजे तक घर वापस नहीं लौटे, तो घर के लोग परेशान होने लगे. आमतौर पर डॉ. उमाकांत गुप्ता रात 10 बजे तक घर पहुंच जाते थे. कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. डॉ विद्या गुप्ता की तहरीर पर एत्माददौला पुलिस ने डॉ. उमाकांत गुप्ता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन शुरू की.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी कल काशी को देंगे 1500 करोड़ की योजनाओं की सौगात
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि डा. उमाकांत गुप्ता के मोबाइल की आखिरी लोकेशन सैंया से सात किमी आगे तक मिली है. क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस डाक्टर की तलाश में लगी हैं. राजस्थान पुलिस से भी संपर्क किया गया. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने विद्या नर्सिंग होम में पहुंच कर स्टाफ से भी पूछताछ की. पुलिस ने जानकारी हासिल कर ली है कि डॉ. उमाकांत गुप्ता किन अस्पतालों में रात में राउंड पर जाते थे. अब पुलिस सभी अस्पतालों की सीसीटीवी फुटेज से डॉ. उमाकांत का सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है.