ETV Bharat / city

शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर सीएम योगी पहुंचे, 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद का किया ऐलान - कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसा

आगरा में सीएम योगी (CM Yogi) शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Prithvi Singh Chauhan) के घर पहुंचे. उन्होंने शहीद के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान और परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी.

Wing Commander Prithvi Singh Chauhan
Wing Commander Prithvi Singh Chauhan
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 5:17 PM IST

आगरा: सीएम योगी शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसा (Chopper crash) में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर पहुंचे. सीएम योगी ने यहां शोक संवेदना व्यक्त की. सीएम योगी ने कहा कि राज सरकार सहित परिवार के साथ हैं.

मीडिया से रूबरू होते सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी. इसके साथ ही किसी एक संस्था का नाम भी शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर किया जाएगा. शहीद परिवार के साथ राज्य सरकार जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन खड़ा हुआ है. मैं सीडीएस बिपिन रावत के श्रद्धांजलि समारोह के बाद आगरा आया हूं. और यहां पर मैंने शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के पूजनीय पिताजी सुरेंद्र सिंह चौहान और परिजनों से बातचीत की है. उन्हें आश्वासन दिया है कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं.

शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर में सीएम योगी

कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं गृह राज्य मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे आगरा पहुंचे. उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरह, यूपी में भी शहीद के परिवारीजनों को सम्मान व आर्थिक मदद मिलनी चाहिए.

श्रद्धासुमन अर्पित करते सीएम योगी
श्रद्धासुमन अर्पित करते सीएम योगी

शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर पर लोगों की भीड लगी हुई है. लोग शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं. लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. सीएम योगी (CM Yogi in Agra) के दौरे को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे. ए भगवान टाकीज चौराहा और नगला पदी तिराहा पर बैरीकेडिंग करके यातायात बंद कर दिया गया था. बाजार भी बंद है.



जिला प्रशासन के मुताबिक शहीद विंग कमांडर का पार्थिव शरीर दिल्ली से एयर फोर्स के विशेष विमान से खेरिया एयरपोर्ट पर लाया जाएगा. वहां से सैनिक सम्मान के साथ शहीद के घर सरन नगर लाया जाएगा. यहां अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि के बाद ताजगंज शमशान घाट पर रीति रिवाज व राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अपनी ही सरकार के खिलाफ फिर हमलावर हुए वरुण गांधी, कानपुर देहात पुलिस की बर्बरता पर उठाए सवाल


शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देने के लिए आम जनता के साथ ही जिले के गणमान्य लोग भी पहुंचे. इनमें केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, यूपी सरकार में राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह, खेरागढ़ विधायक महेश गोयल, भाजपा विधायक हेमलता दिवाकर, भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक रामप्रताप चौहान, भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, महापौर नवीन जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष भानू महाजन समेत अन्य लोग पहुंचे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: सीएम योगी शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसा (Chopper crash) में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर पहुंचे. सीएम योगी ने यहां शोक संवेदना व्यक्त की. सीएम योगी ने कहा कि राज सरकार सहित परिवार के साथ हैं.

मीडिया से रूबरू होते सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी. इसके साथ ही किसी एक संस्था का नाम भी शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर किया जाएगा. शहीद परिवार के साथ राज्य सरकार जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन खड़ा हुआ है. मैं सीडीएस बिपिन रावत के श्रद्धांजलि समारोह के बाद आगरा आया हूं. और यहां पर मैंने शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के पूजनीय पिताजी सुरेंद्र सिंह चौहान और परिजनों से बातचीत की है. उन्हें आश्वासन दिया है कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं.

शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर में सीएम योगी

कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं गृह राज्य मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे आगरा पहुंचे. उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरह, यूपी में भी शहीद के परिवारीजनों को सम्मान व आर्थिक मदद मिलनी चाहिए.

श्रद्धासुमन अर्पित करते सीएम योगी
श्रद्धासुमन अर्पित करते सीएम योगी

शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर पर लोगों की भीड लगी हुई है. लोग शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं. लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. सीएम योगी (CM Yogi in Agra) के दौरे को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे. ए भगवान टाकीज चौराहा और नगला पदी तिराहा पर बैरीकेडिंग करके यातायात बंद कर दिया गया था. बाजार भी बंद है.



जिला प्रशासन के मुताबिक शहीद विंग कमांडर का पार्थिव शरीर दिल्ली से एयर फोर्स के विशेष विमान से खेरिया एयरपोर्ट पर लाया जाएगा. वहां से सैनिक सम्मान के साथ शहीद के घर सरन नगर लाया जाएगा. यहां अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि के बाद ताजगंज शमशान घाट पर रीति रिवाज व राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अपनी ही सरकार के खिलाफ फिर हमलावर हुए वरुण गांधी, कानपुर देहात पुलिस की बर्बरता पर उठाए सवाल


शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देने के लिए आम जनता के साथ ही जिले के गणमान्य लोग भी पहुंचे. इनमें केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, यूपी सरकार में राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह, खेरागढ़ विधायक महेश गोयल, भाजपा विधायक हेमलता दिवाकर, भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक रामप्रताप चौहान, भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, महापौर नवीन जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष भानू महाजन समेत अन्य लोग पहुंचे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 10, 2021, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.