आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने खेरिया मोड़ से अर्जुन नगर तक घरों में जाकर लोगों से महंगाई और बेरोजगारी से निजात पाने के लिए कांग्रेस को वोट देने की बात कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार यूपी में बनने पर हम रोजगार देंगे और महंगाई भी कम करेंगे. यूपी में जनता बदलाव चाहती है. यूपी में बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंक कर जनता कांग्रेस की सरकार बनाएगी.
आगरा में भूपेश बघेल ने कहा कि जनता की समस्या का कोई निदान नहीं किया जा रहा है. देश में कोई ऐसी पार्टी नहीं है, जो जनता के मुद्दों की बात करे. सिर्फ कांग्रेसी पार्टी ऐसी है, जो किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम और बेरोजगारों को रोजगार देना चाहती है. कांग्रेस गरीबों की हर संभव मदद करना चाहती हैं. महिलाओं को सम्मान देना भी चाहती है. इसलिए आम जनता है कांग्रेस के साथ है. जनता बदलाव चाहती है.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यूपी में भाजपा 300 से अधिक सीट जीतने की बात कहती है और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव 350 पार करने की बात कर रहे हैं. ऐसे में 650 सीटें होती हैं. लेकिन यूपी में सिर्फ 403 ही सीट हैं. इसलिए कोई भी दल कितने भी अपनी सीटें आने के दावा करें. जनता जिसे जिताएगी, वही सरकार बनाएगा. कांग्रेस को छोड़कर सभी दलों में आया राम गया राम की स्थिति बनी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप