ETV Bharat / city

पाक की जीत पर जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों की सुनवाई दूसरे जिले में कराने की अपील

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर कश्मीरी छात्रों के जश्न मनाने के मामले में अधिवक्ता मधुबन चतुर्वेदी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील करके मांग की है कि इस मामले की सुनवाई दूसरे जिले में हो.

appeal-in-allahabad-high-court-to-change-district-for-hearing-of-kashmiri-students-in-agra
appeal-in-allahabad-high-court-to-change-district-for-hearing-of-kashmiri-students-in-agra
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 7:37 PM IST

आगरा: दुबई में हुए टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर कश्मीरी छात्रों ने आगरा के बिचपुरी स्थित आरबीएस कॉलेज में जश्न मनाया था. इसके बाद उनको जेल भेज दिया गया था और आगरा के अधिवक्ताओं ने केस लड़ने से मना कर दिया.

जानकारी देते एडवोकेट मधुबन चर्तुवेदी

मथुरा के अधिवक्ता मधुबन चतुर्वेदी सोमवार को कश्मीरी छात्रों से मिलने आगरा जिला जेल पहुंचे. अधिवक्ता मधुबन चतुर्वेदी ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की है कि कश्मीरी छात्रों की सुनवाई, दूसरे जिले में की जाए. मथुरा के अधिवक्ता मधुबन चतुर्वेदी और दीपक चौधरी कश्मीरी छात्रों की पैरवी कर रहे हैं. दोनों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अनुमति मिल सकती है.



अधिवक्ता मधुबन चतुर्वेदी ने बताया कि आगरा की कुछ एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने केस ना लड़ने की बात कही थी लेकिन बहुत से सीनियर अधिवक्ताओं का उनको सहयोग मिल रहा है और वो केस लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.



24 अक्टूबर 2021 को दुबई में हुए टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत का जश्न बिचपुरी स्थित आरबीएस कॉलेज में पढ़ाई कर रहे तीन कश्मीरी छात्रों ने 24 अक्टूबर को मनाया था. छात्रों ने जश्न को व्हाट्सएप स्टेटस पर फोटो के रूप में लगाया था, जिस पर विवाद शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: जनता ने खोली आगरा छावनी विधानसभा विधायक के विकास के दावों की पोल

तब भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की तरफ पर जगदीशपुरा पुलिस ने तीनों कश्मीरी छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी. पुलिस ने तीनों आरोपी के छात्रों को 28 अक्टूबर को जेल भेज दिया और सीएम योगी के आदेश पर पुलिस ने देशद्रोह की धारा भी छात्रों पर लगाई थी. इसके बाद आगरा के सभी अधिवक्ताओं ने केस न लड़ने की बात कही थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: दुबई में हुए टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत पर कश्मीरी छात्रों ने आगरा के बिचपुरी स्थित आरबीएस कॉलेज में जश्न मनाया था. इसके बाद उनको जेल भेज दिया गया था और आगरा के अधिवक्ताओं ने केस लड़ने से मना कर दिया.

जानकारी देते एडवोकेट मधुबन चर्तुवेदी

मथुरा के अधिवक्ता मधुबन चतुर्वेदी सोमवार को कश्मीरी छात्रों से मिलने आगरा जिला जेल पहुंचे. अधिवक्ता मधुबन चतुर्वेदी ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की है कि कश्मीरी छात्रों की सुनवाई, दूसरे जिले में की जाए. मथुरा के अधिवक्ता मधुबन चतुर्वेदी और दीपक चौधरी कश्मीरी छात्रों की पैरवी कर रहे हैं. दोनों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अनुमति मिल सकती है.



अधिवक्ता मधुबन चतुर्वेदी ने बताया कि आगरा की कुछ एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने केस ना लड़ने की बात कही थी लेकिन बहुत से सीनियर अधिवक्ताओं का उनको सहयोग मिल रहा है और वो केस लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.



24 अक्टूबर 2021 को दुबई में हुए टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत का जश्न बिचपुरी स्थित आरबीएस कॉलेज में पढ़ाई कर रहे तीन कश्मीरी छात्रों ने 24 अक्टूबर को मनाया था. छात्रों ने जश्न को व्हाट्सएप स्टेटस पर फोटो के रूप में लगाया था, जिस पर विवाद शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: जनता ने खोली आगरा छावनी विधानसभा विधायक के विकास के दावों की पोल

तब भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की तरफ पर जगदीशपुरा पुलिस ने तीनों कश्मीरी छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी. पुलिस ने तीनों आरोपी के छात्रों को 28 अक्टूबर को जेल भेज दिया और सीएम योगी के आदेश पर पुलिस ने देशद्रोह की धारा भी छात्रों पर लगाई थी. इसके बाद आगरा के सभी अधिवक्ताओं ने केस न लड़ने की बात कही थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.