आगरा: एत्मादउद्दौला क्षेत्र में रविवार देर रात सब्जी बेचने वाले की चाकू से गोदकर (Agra murder case) हत्या कर दी गई. मृतक सब्जी विक्रेता ने आरोपी को ठेले के पास शराब पीने से रोका था. इससे नाराज शराबी ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया. लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एत्मादउद्दौला क्षेत्र में चार सैयद निवासी मृतक रवि (32) सब्जी का ठेला लगाता था. रविवार देर रात सुदामापुरी निवासी मनोज दिवाकर उसके सब्जी के ठेल के पास ही बैठकर शराब पी रहा था. रवि ने मनोज को शराब पीने से मना किया. इसी बात को लेकर मनोज और रवि में बहस हो गई. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि मनोज ने सब्जी के ठेले से चाकू उठाया और रवि पर हमला कर दिया. मनोज ने रवि के सीने पर चाकू से हमला (Person murder in Agra) किया, जिससे रवि गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही रवि के परिजन मौके पर पहुंचे और रवि को पास के ही हॉस्पिटल ले गए. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया. उसके बाद परिजन रवि को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत (Man murder in Agra) घोषित कर दिया. इससे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हो गया है.
पढ़ें- औरैया में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
परिजनों ने रवि की मौत के करीब दो घंटे बाद पुलिस को सूचना दी. हत्या की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आरोपित मनोज दिवाकर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने मारपीट और चाकू से हमला करने की बात स्वीकारी है. मृतक रवि के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या (Vegetable seller murder in agra) का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
पढ़ें- ट्यूशन से लौट रही छात्रा से गैंगरेप, जख्मी हालत में चौराहे पर फेंक कर दरिंदे फरार