आगरा: ताजनगरी के शीरोज हैंगआउट कैफे में काम करने वाली किडनी की बीमारी से जूझ रही एसिड अटैक सर्वाइवर बाला की मदद को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आगे आई हैं. ईटीवी भारत ने बाला की बीमारी और आर्थिक परेशानी की खबर प्रमुखता से दिखायी थी. अब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बाला की आर्थिक मदद की है.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बाला के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दस लाख रुपए दिए हैं. दोनों किडनी खराब होने के कारण बाला दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. बाला के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 16 लाख रुपए की जरुरत हैं. शिरोज हैंगआउट कैफे प्रबंधन ने क्राउड फंडिंग bit.ly/SaveBala अभियान शुरू किया है. इस अभियान से लोग लगातार जुड रहे हैं. अब तक इसकी मदद से 10.83 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिल चुकी है.
शीरोज हैंगआउट कैफे के डायरेक्टर आशीष कुमार ने बताया कि बाला की दोनों किडनी खराब हैं. उसके इलाज के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. क्राउड फंडिंग bit.ly/SaveBala अभियान से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जुड़ गई हैं. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बाला के इलाज के लिए दस लाख रुपए दिए हैं.
ताजनगरी में छांव फाउंडेशन का शीरोज हैंगआउट कैफे संचालित होता है. इसमें एसिड अटैक सर्वाइवर काम करती हैं. यहां पर देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. शिरोज हैंगआउट कैफे में बिजनौर निवासी बाला भी काम करती हैं. बाला कॉमेडी नाइट विद कपिल शो में भी जा चुकी हैं. इसके साथ ही एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की जिंदगी पर मेघना गुलजार की हिंदी फिल्म 'छपाक' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ बाला ने अभिनय किया था. बाला के बीमार होने की खबर जब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को हुई तो उन्होंने बाला की मदद के लिए हाथ आगे बढाया है.
ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद में अबतक 36 बच्चे समेत 50 की मौत...फिर भी मोबाइल की रोशनी में इलाज
बिजनौर निवासी 25 वर्षीय बाला पर सन 2012 में मकान मालिक हरकेश सिंह चौहान ने पारिवारिक रंजिश के चलते तेजाब फेंका था. बाला के साथ ही तेजाब से उसके दादा भी झुलस गए थे. दादा की मौत हो गई थी, जबकि बाला की जान बच गई. मगर बाला का गला, हाथ और चेहरा तेजाब से झुलस गए थे. बाला की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान 12 सर्जरी हुईं थी. तब उसकी जान बची थी.