आगरा: अभिनेता अनुपम खेर सोमवार को आगरा पहुंचे. उन्होंने यहां बनी मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार (Actor Anupam Kher visited Taj Mahal in Agra) किया. अनुपम खेर करीब एक घंटे तक ताजमहल परिसर में ही रहे. इस दौरान उन्होंने ताज की खूबसूरती को खूब निहारा और तारीफ करते हुए कहा कि वाह ताज.
अभिनेता अनुपम खेर और उनकी टीम के कई सदस्यों ने सोमवार को पूर्वी गेट से ताजमहल परिसर में प्रवेश किया. सीआईएसएफ के जवानों ने उनकी टीम को सुरक्षा दी. अभिनेता अनुपम खेर और उनके साथी ताजमहल घूमे. अभिनेता अनुपम खेर ने ताजमहल विजिट के दौरान गाइड नितिन सिंह से ताजमहल का इतिहास, ताजमहल की पच्चीकारी के बारे में जानकारी ली. उन्होंने ब्लू जीन्स के ऊपर लखनवी चिकन कि कढ़ाई वाली सफेद इंडोवेस्टर्न कुर्ती पर लाल रंग का दुपट्टा डाला हुए था.
बता दें कि, अभिनेता अनुपम खेर अपनी 532वीं फिल्म की शूटिंग करने के लिए आगरा में हैं. इस फैमिली फिल्म में मशहूर गायक गुरु रंधावा (famous singer guru randhawa) हैं. जिसमें अभिनेता अनुपम खेर और गुरू रंधावा दादा नाती के किरदार में हैं. फिल्म में कई और चर्चित चेहरे भी हैं जो कि आगरा में ही रुके हैं. आगरा की अलग-अलग लोकेशन पर एक माह तक फतेहपुर सीकरी, मेहताबबाग, सेंट जोंस कालेज, कैलाश घाट और मंदिर समेत कई स्थानों पर शूटिंग होगी.
रॉयल गेट से जैसे ही अमिनेता अनुपम खेर ने ताजमहल को देखा तो उनकी जुबान से वाह ताज (Anupam Kher praises Taj Mahal) निकल गया. अनुपम खेर ताजमहल को देख मंत्रमुग्ध हो गए. उन्होंने टूरिस्ट गाइड नितिन सिंह से खूबसूरत इमारत के इतिहास के बारे में जाना और उसकी पच्चीकारी के बारे में जानकारी लेने में दिलचस्पी दिखाई.
ताजमहल में पच्चीकारी के हुए मुरीद: अनुपम खेर सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे ताजमहल पहुंचे. व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस पहने अनुपम ने मास्क लगा रखा था, जिससे पर्यटक उन्हें पहचान नहीं सके. स्मारक में भ्रमण के दौरान अनुपम ने गाइड नितिन सिंह से मुगलों के इतिहास और आगरा को मुगल सल्तनत की राजधानी चुने जाने की जानकारी की. ताजमहल की पच्चीकारी व वास्तुकला, शाहजहां और मुमताज की मोहब्बत के बारे में भी काफी दिलचस्पी से जानकारी की.
मास्क उतारते ही पहचान गए लोग: अनुपम कहा कि वह लंबे समय से ताजमहल देखना चाहते थे, लेकिन कभी इसके लिए वक्त नहीं मिल सका. आज ताजमहल देखने की उनकी वर्षों पुरानी हसरत पूरी हुई है. ताजमहल बहुत सुंदर है. लोगों को इसे अवश्य देखना चाहिए. अनुपम ने ताजमहल के अंदर एक छोटा सा वीडियो भी शूट किया. वह करीब डेढ़ घण्टे तक ताजमहल में रुके. मास्क उतारे जाने के बाद पर्यटकों ने उन्हें पहचान लिया और पीछे लग गए. कुछ पर्यटकों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाए.
पढ़ें- FILM Adipurush Teaser Out: अयोध्या में लॉन्च हुआ फिल्म आदिपुरुष का टीजर, भगवान राम का रोल प्ले करेंगे प्रभास